Friday, May 31, 2019

विटामिन और उसके रासायनिक नाम

*√विटामिन - 'A'*
√रासायनिक नाम : रेटिनाॅल
√कमी से रोग: रतौंधी
√स्रोत (Source): गाजर, दूध, फल.
*√विटामिन - 'B1'*
√रासायनिक नाम: थायमिन
√कमी से रोग: बेरी-बेरी
√स्त्रोत (Source): मुंगफली, आलू, सब्जीयाँ
*√विटामिन - 'B2'*
√रासायनिक नाम: राइबोफ्लेबिन
√कमी से रोग: त्वचा फटना, आँख का रोग
√स्रोत (Source): दूध, हरी सब्जियाँ
*√विटामिन - 'B3'*
रासायनिक नाम: पैण्टोथेनिक अम्ल
√कमी से रोग: पैरों में जलन, बाल सफेद
√स्रोत (Source): दूध, टमाटर, मूंगफली
*√विटामिन - 'B5'*
√रासायनिक नाम: निकोटिनेमाइड (नियासिन)
√कमी से रोग: मासिक विकार (पेलाग्रा)
√स्रोत (Source): मूंगफली, आलू
*√विटामिन - 'B6'*
√रासायनिक नाम: पाइरीडाॅक्सिन
√कमी से रोग: एनीमिया, त्वचा रोग
√स्रोत (Source): दूध, सब्जी
*√विटामिन - 'H / B7'*
√रासायनिक नाम: बायोटिन
√कमी से रोग: बालों का गिरना , चर्म रोग
√स्रोत (Source): गेहूँ,
*√विटामिन - 'B12'*
√रासायनिक नाम: सायनोकोबालमिन
√कमी से रोग: एनीमिया, पाण्डू रोग
√स्रोत (Source): कजेली, दूध
*√विटामिन - 'C'*
√रासायनिक नाम: एस्कार्बिक एसिड
√कमी से रोग: स्कर्वी, मसूड़ों का फुलना
√स्रोत (Source): आँवला, नींबू, संतरा, नारंगी
*√विटामिन - 'D'*
√रासायनिक नाम: कैल्सिफेराॅल
√कमी से रोग: रिकेट्स
√स्रोत (Source): सूर्य का प्रकाश, दूध,
*√विटामिन - 'E'*
√रासायनिक नाम: टेकोफेराॅल
√कमी से रोग: जनन शक्ति का कम होना
√स्रोत (Source): हरी सब्जी, मक्खन, दूध
*√विटामिन - 'K'*
√रासायनिक नाम: फिलोक्वीनाॅन
√कमी से रोग: रक्त का थक्का न बनना
√स्रोत (Source): टमाटर, हरी सब्जियाँ, दूध

वनस्पति विज्ञान, जंतु एवं वनस्पति ऊतक

*पौधों मे जल का परिवहन जाइलम या दारू ऊतक द्वारा होता है |
*फ्लोएम ऊतक का प्रमुख कार्य पौधों के हरे भागों मे निर्मित भोज्य पदार्थों को दूसरे भागों मे वितरित करना होता है |
*पादपों मे विभाज्योतक ऊतक की उपस्थिति के कारण ही वृद्धि की क्रिया निरंतर उनके जीवन  भर होती रहती है,पौधों मे वृद्धि केवल कुछ निश्चित वृद्धि केंद्रों पर होती है, जो प्राय: मूल शीर्ष (जड का अग्र सिरा) तथा प्ररोह शीर्ष (तने या शाखाओं के अगले सिरे) पर होती है |
*फ्लोएम ऊतक का प्रमुख कार्य पौधों के हरे भाग मे निर्मित भोज्य पदार्थ को दूसरे भागों मे वितरण करना होता है |
*शरीर की समस्त ऐच्छिक तथा अनैच्छिक पेशियों का निर्माण पेशी ऊतकों से होता है | हृदय, फेफडे, आमाशय, आतें, वृक्क आदि का निर्माण भी पेशी ऊतकों से होता है |
*तंत्रिका ऊतक ऐसी विशेष कोशिकाओं से बनते हैं जो शरीर में संवेदनों को अंगों से मस्तिष्क तक तथा मस्तिष्क से अंगों तक ले जाने का कार्य करती हैं |
*अस्थि एक सुदृढ सन्योजी ऊतक है |
*हृदय पेशियां अरेखित पेशियां हैं एवं अनैच्छिक हैं |
*रेखित पेशियों का कार्य ऐच्छिक पेशियों का संचालन करना होता है |
*संदेश संवहन की मूल इकाई तंत्रिका कोशिका है |
*शैवाल प्राय: पर्णहरित युक्त, संवहन ऊतक रहित, आत्मपोषी होते हैं |
*जड पौधों का अवरोही भाग है, जो मुलांकुर से विकसित होता है |
*पुष्प पौधों का जनन अंग होता है |
*पत्ती हरे रंग की होती है, इसका मुख्य कार्य प्रकाश-संश्लेषण द्वारा भोजन बनाना होता है |
*प्रकाश संश्लेषण के लिए कार्बन डाई आक्साइड, पानी, क्लोरोफिल एवं सूर्य के प्रकाश की आवश्यकता होती है |
*स्थलीय पौधे वायुमण्डल से कार्बन डाई आक्साइड लेते हैं, जबकि जलीय पौधे जल में घुली कार्बन डाई आक्साइड लेते हैं |
*पत्ती की कोशिकाओं मे जल शिरा से परासरण द्वारा एवं कार्बन डाई आक्साइड वायु मण्डल से विसरण द्वारा जाता है
*प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक जल पौधों की जडों के द्वारा अवशोषित किया जाता है, एवं प्रकाश संश्लेषण के दौरान निकलने वाला आक्सीजन इसी जल के अपघटन से प्राप्त होता है |
*क्लोरोफिल पत्तियों मे हरे रंग का वर्णक है, इसके 4 घटक हैं- क्लोरोफिल ए एवं बी, कैरोटीन तथा जैंथोफिल | इसमे क्लोरोफिल ए एवं बी हरे रंग का होता है और ऊर्जा का स्थानांतरण करता है | यह प्रकाश संश्लेषण का केंद्र होता है |
*क्लोरोफिल के केंद्र में एक मैग्निशियम का परमाणु होता है |
*क्लोरोफिल प्रकाश से बैगनी, नीला तथा लाल रंग को ग्रहण करता है |
*प्रकाश संश्लेषण की दर लाल रंग के प्रकाश मे सबसे अधिक एवं बैगनी रंग के प्रकाश में सबसे कम होता है |
*प्रकाश संश्लेषण की क्रिया एक उपचयन एवं अपचयन की अभिक्रिया है | इसमें जल का उपचयन आक्सीजन के बनने में तथा कार्बन डाई आक्साइड का अपचयन ग्लूकोज के निर्माण में होता है |
*आक्सिंस नामक पादप हार्मोन पौधों की वृद्धि को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है | यह फसलों को गिरने से बचाता है |
*जिबरेलिंस नामक हार्मोन के छिडकाव द्वारा वृहद आकार के फल एवं फूलों का उत्पादन किया जाता है |
*एथिलीन एक ऐसा हार्मोन है, जो गैसीय रूप में पाया जाता है | यह फलों को पकाने में सहायता करता है |
*फ्लोरिजेंस नामक हार्मोन पत्ती में बनते हैं, लेकिन फूलों के खिलने मे मदद करता है | इसलिए इसे फूल खिलाने वाला हार्मोन कहते हैं |
*संसार मे सबसे लम्बा वृक्ष सिकोया है, यह एक नग्न बिजीय है | इसे कोस्ट रेड वुड आफ कैलिफोर्निया भी कहते हैं |
*सबसे बडा फल लोडोसिन है, इसे डबल कोकोनट भी कहते हैं | यह केरल मे पाया जाता है |
*सबसे छोटे गुणसूत्र शैवाल में एवं सबसे लम्बे ट्राइलियम में होते हैं |
*काफी मे कैपीन पाया जाता है |
*अफीम पोपी के पौधे से प्राप्त की जाती है इसमें मोपीन होती है |
*हिरोइन अफीम पोस्ता से प्राप्त की जाती है |
*लौंग फूल की कली से प्राप्त की जाती है |
*धान में खैरा रोग जस्ता की कमी से होता है |
*अफीम से हिरोइन, मारफीन एवं स्मैक प्राप्त किये जाते हैं |
*तम्बाकू में पाया जाने वाला उत्तेजक पदार्थ निकोटीन है |
*निद्राकारक दवा बार्बीट्यूरेट्स है |

राज्य : जनजातियाँ

1. गुजरात : भील, बंजारा, कोली, पटेलिया,डाफर, टोड़िया

2. हिमाचल प्रदेश : गड्डी या गुड्डी,कनोरा, लाहौली

3. जम्मू-कश्मीर : बक्करवाल, गुज्जर,गद्दी, लद्दाखी

4. केरल : कादर, उराली, मोपला, इरूला,पनियान

5. मध्य प्रदेश : भील, लम्बादी, बंजारा,गोंड, अबूझमारिया, मुरिया, बिशनहार्न,गोंड खेरवाल असुर, वैगा, कोल, मुंडा

6. महाराष्ट्र : बारली, बंजारा, कोली,चितपावन, गोंड, अबुम्फामाड़िया

7. मणिपुर : कुकी, मैटी या मैठी, नागा,अंगामी

8. मेघालय : गारो, खासी, जयंतिया, मिकिर

9. मिजोरम : लाखर, पावो, मीजो, चकमा,लुशाई, कुकी

10. नागालैंड : नागा, नबुई नागा, अंगामीमिकिर

11. ओडिशा : जुआंग, खरिया, भुइया,संथाल, हो, कोल, ओरांव, चेंचू, गोंड, सोंड

12. राजस्थान : मीणा, सहरिया, सांसी,गरासिया, भील, बंजारा, कोली

13. सिक्किम : लेपचा

14. तमिलनाडु : बड़गा, टोडकोटा, कोटा,टोडा (नीलगिरी की मूल जनजाति)

15. त्रिपुरा : रियांग अथवा त्रिपुरी

16. उत्तराखंड : थारू, कोय, मारा, निति,भोट या भोटिया (गढ़वाल और कुमायूंक्षेत्र), खास

17. पश्चिम बंगाल : लोघा, भूमिज, संथाल,लेपचा

18. असम : राभा, दिमारा, कोछारी वोडो,अबोर, आवो, मिकिर, नागा, लुसाई

19. आंध्र प्रदेश : चेंचुस, कौढस सावरा,गडवा, गोंड

20. अरुणाचल प्रदेश : मोंपा, डबला, सुलुंग,मिश्मी, मिनयोंग, मिरिगेलोंग, अपतनी,मेजी

21. झारखंड : संथाल, मुंडा, हो, ओरांव,बिरहोर, कोरबा असुर, भुइया, गोंड,सौरिया, भूमिज

Thursday, May 30, 2019

कुछ भूगोल के महत्वपूर्ण तथ्य

किस पर्वतीय दर्रे से होकर भारतीय तीर्थयात्री मानसरोवर झील तथा कैलाश पर्वतीय घाटी के दर्शन हेतु जाते हैं → लिपुलेख दर्रा
तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है → सिन्धु, सतलुज, ब्रह्मपुत्र.
कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है → 180
विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप 'माजुली' का निर्माण करने वाली नदी हैं → ब्रह्मपुत्र
पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है → देशांतर रेखा
स्थल मण्डल का तात्पर्य है → पृथ्वी की बाह्य पपड़ी
ख़ैबर दर्रे से कौन से दो देश जुड़े हैं → अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान
निम्न में से किस नदी को 'बिहार का शोक' कहा जाता है → कोसी
वर्ष 2006 के लगभग मध्य में निम्नलिखित हिमालय दर्रों में से कौन-सा एक भारत और चीन के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए पुनः खोला गया → नाथुला
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है → बेतवा
निम्नलिखित में से किस नदी को 'उड़ीसा का शोक' कहा जाता है → महानदी
पृथ्वी के किस भाग में निकल और लोहे की प्रधानता है → निफे
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एश्चुअरी डेल्टा नहीं बनाती है → महानदी
बोस्निया का सबसे प्रमुख पर्वत कौन-सा है → डिनैरिक आल्प्स
कोला प्रायद्वीप निम्न में से किस देश में स्थित है → रूस
छोटानागपुर पठारी प्रदेश का सबसे प्रमुख नगर कौन-सा है → रांची
कोचीन का जुड़वाँ नगर कौन-सा है → एर्नाकुलम
विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र निम्न में से कौन सा है → नेपाल
पृथ्वी की अनुमानित आयु निम्न में से कितने वर्ष है → 400 करोड़ वर्ष
सन 1902 में भारत की सबसे पहली जलविद्युत परियोजना निम्न में से कहाँ स्थापित की गयी थी → शिवसमुद्रम
भारत में सर्वप्रथम कोयला उत्खनन निम्न में से किस स्थान पर प्रारम्भ किया गया → रानीगंज
निम्न में से किसकी वृद्धि (प्रतिशत में) देश में सबसे तीव्र गति से हो रही है → महिला साक्षरता
निर्माण की दृष्टि से निम्न में से कौन-सी चट्टान सर्वाधिक प्राचीन है → आग्नेय
निम्न में से कौन महाराष्ट्र में स्थित नहीं है → अमरनाथ की गुफ़ाएं
विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है → फिलीपींस
निम्न में से किस क्षेत्र में विश्व का सर्वाधिक पशुओं का माँस उत्पादित किया जाता है → पम्पास क्षेत्र (अर्जेण्टीना)
निम्न में से कौन-सी स्थलाकृति ज्वालामुखी क्रिया से सम्बन्धित नहीं है → गेसर
निम्न में से कौन पृथ्वी का एक स्थायी खण्ड नहीं हैं → हिमालय पर्वत
निम्न में से कौन अधात्विक खनिज है → जिप्सम
यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच से वायुमण्डल को हटा हुआ माना जाय तो आसमान का रंग कैसा होगा → काला
निम्न में से कौन सी नदी 'पक्षिपाद डेल्टा' का निर्माण करती है → मिसीसिपी
निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है → आयरन- ऐंथ्रेसाइट
सॅरीकल्चर निम्न में से किसके उत्पादन से सम्बन्धित है → रेशम
निम्नलिखित में से किस राज्य में सबरीमाला स्थित है → केरल
भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है → अरावली पर्वतमाला
ओंकारेश्वर जल-विद्युत संयंत्र से ऊर्जा उत्पन्न होती है → 520 मेगावाट
तुलबुल परियोजना निम्नलिखित नदी से सम्बन्धित है → झेलम
सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर चल रही है → नर्मदा
मालवीड प्रक्षेप की सबसे प्रमुख विशेषता निम्नलिखित में से कौन सी है → शुद्ध क्षेत्रफल
सर्वप्रथम 'इण्डिया' शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया था → ग्रीक
गहरी जड़ों वाली फ़सलों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त होती है → काली मिट्टी
निम्नलिखित में से किस फ़सल को प्रति हेक्टेयर अधिक जल की आवश्यकता पड़ती है → गन्ना
निम्नलिखित में से किसकी गणना 'नक़दी फ़सल' के अंतर्गत की जाती है → कपास, चाय, जूट.
माउण्ट एवरेस्ट (ऊंचाई, 8,848 मी.) के बाद विश्व की दूसरी सर्वोच्च पर्वत श्रेणी कौन-सी है → माउण्ट के-2 (गाडविन आस्टिन)
नदियों द्वारा अपने किनारों पर प्राकृतिक रूप से बनाये गये बाँधों को किस नाम से जाना जाता है → तटबन्ध
कालीमन्तन जिस द्वीप का अंग है, वह है → बोर्नियो
खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है → बंगाल की खाड़ी
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा ज़िला है → जैसलमेर
निम्न में से कौन सी जलधारा एटलाण्टिक महासागर में हीं प्रवाहित होती है → सुशिमा धारा
ठण्डी तथा भारी वायु द्वारा गर्म एवं हल्की वायु के ऊपर उठा देने से निर्मित वाताग्र क्या कहलाता है → शीत वाताग्र
निम्नलिखित में से किस उद्योग को 'धुरी उद्योग' या 'उद्योगों का आधार' कहा जाता है → लौह-इस्पात उद्योग
निम्नलिखित में से किसे 'प्रकृति का सुरक्षा वाल्व' कहा जाता है → ज्वालामुखी
हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में 'मेन सेण्ट्रल थर्स्ट' कहाँ स्थित है → वृहद एवं लघु हिमालय के बीच
प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाली धातु कौन-सी है → जस्ता
भारत में देश का पहला दियासलाई बनाने का कारख़ाना सन् 1921 में किस स्थान पर स्थापित किया गया था, जो आज भी सुचारु रूप से चल रहा है → अहमदाबाद
सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना होता है → 1600° C
संध्याकाल में सर्वाधिक लाल दिखने वाला मेघ है → पक्षाभ
पृथ्वी के आरम्भिक वातावरण में नहीं था → ऑक्सीजन
बेंगुला की धारा है → ठंडी महासागरीय धारा
किस प्रकार के मौसम में नुकीली पत्ती वाले वन पाए जाते है → साइबेरियन
ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है → आस्ट्रेलिया
वन अनुसंधान संस्थान स्थित है → देहरादून में
भारत किसके कारण एक उष्णकटिबन्धीय देश कहलाता है → अक्षांशीय विस्तार के कारण
कोइलकारो जलविद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है → बिहार
भूमध्यरेखा (0°) के अतिरिक्त कौन-सी अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागों में विभाजित करती है → ?
कुद्रेमुख लौह खनिज परियोजना निम्न में से किस राज्य में स्थित है → कर्नाटक
भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यत: किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं → अवसादी या परतदार
भारतीय जलवायु की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता कौन सी है → पवनों का विपरीत स्वभाव
तमिलनाडु व आन्ध्र प्रदेश के तट का नाम है → कोरोमण्डल
छोटा नागपुर का पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है → खनिज
कोपली जिसकी सहायक नदी है, वह है → ब्रह्मपुत्र
भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद हैं → खाने योग्य तेल
नेवल एअर स्टेशन 'गरुड़' कहाँ पर स्थित है → कोच्चि
दक्षिण ध्रुव लगातार सूर्य का प्रकाश प्राप्त करता है → शरद अयनांत
ओज़ोन परत अवस्थित है → समतापमण्डल में
वायुमंडल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्न में से किसके कारण होते हैं → क्षोभमंडल
वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है → नाइट्रोजन
निम्नलिखित में कौन-सा उच्च मेघ है → पक्षाभ मेघ
निम्नलिखित में कौन वर्षण का प्रकार नहीं है → कुहरा
समुद्री तट के सहारे कोहरे के निर्माण का कारण है → अभिवहन
दक्षिण भारत में प्रवाहित होने वाली किस नदी का थाला सबसे बड़ा है → गोदावरी
शस्य गहनता की दृष्टि से भारत का सबसे समृद्ध राज्य कौन-सा है → पंजाब
विश्व के सम्पूर्ण धरातलीय क्षेत्र का कितने प्रतिशत भाग कृषि योग्य है → 11%
निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है → अरस्तू
नदियों में जल प्रदूषण की माप की जाती है → ऑक्सीजन की घुली हुई मात्रा से
अलमत्ती बांध किस नदी पर है → कृष्णा नदी
रेड रिवर के डेल्टा क्षेत्र में स्थित नगर कौन-सा है → हनोई
माकासार जलसन्धि निम्न में से किन को अलग करती है → जावा एवं सारावाक
न्यूमर द्वीप निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है → बंगाल की खाड़ी
'लैपीज' किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थालाकृति है → कार्स्ट
1948 औद्योगिक नीति, में सरकारी नियंत्रण के क्षेत्र में रखे गये उद्योगों की संख्या कितनी थी → 18
कांगो नदी घाटी में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है → भूमध्यरेखीय
सन 1902 में भारत की सबसे पहली जलविधुत परियोजना निम्न में से कहाँ स्थापित की गयी थी → शिवसमुद्रम
भारत में सर्वप्रथम कोयला उत्खनन निम्न में से किस स्थान पर प्रारम्भ किया गया → रानीगंज
विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटीपैक्सी कहाँ स्थित है → फिलीपींस
निम्न में से कौन सी स्थलाकृति ज्वालामुखी क्रिया से सम्बन्धित नहीं है → गेसर
नीली क्रांति निम्न में से किससे सम्बन्धित है → मत्स्य पालन
काली मिट्टी किस फ़सल की खेती के लिए सर्वाधिक उपयोगी होती है → कपास
निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है → काली मिट्टी
किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखण्डन से हुआ है → काली मिट्टी
किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है → काली मिट्टी
भारत में काली कपासी मिट्टी को किस स्थानीय नाम से जाना जाता है → रेगुड़
ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों से किस प्रकार की मिट्टी का निर्माण होता है → लाल मिट्टी
किस मिट्टी में लोहे और एल्युमिनियम की ग्रंथियाँ पायी जाती हैं → लैटेराइट
निम्नलिखित में से किस मिट्टी के बारे में यह कहा जा सकता है, कि इसकी जुताई स्वतः होती रहती है → काली मिट्टी
लैटेराइट मिट्टी का प्रधान्य है → मालाबार तटीय प्रदेश में
निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी सूख जाने पर ईंट की तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है → लैटेराइट मिट्टी
निम्नलिखित में से सिन्धु नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है → मानसरोवर झील
देश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार के वन पाये जाते हैं → उष्णार्द्र पतझड़ वन
भारत का सबसे बड़ा मूँगफली उत्पादक राज्य कौन-सा है → आंध्र प्रदेश
निम्नलिखित में से कौन भारतीय खनिज पदार्थों का भण्डार कहलाता है → छोटा नागपुर का पठार
तम्बाकू के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → तीसरा
भारत में आधुनिक लौह इस्पात उद्योग का वास्तविक प्रारम्भ किस स्थान पर स्थापित कारखाने के साथ हुआ → कुल्टी
भारत में सीमेंट उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन-सा है → राजस्थान
स्वतंत्रता से पूर्व कौन-सा भारतीय क्षेत्र "काला पानी" के नाम से जाना जाता था → अंडमान निकोबार द्वीप समूह
निम्न में से कौन-सा हैदराबाद का जुड़वाँ नगर है → सिकन्दराबाद
भारत का एकमात्र शीत मरुस्थल कौन-सा है → लद्दाख
सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है → गंगा-ब्रह्मपुत्र
नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है → सिक्किम
बोम-डि-ला दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है → अरुणाचल प्रदेश
गंगा और ब्रह्मपुत्र का उद्गम स्थान क्रमशः स्थित है → उत्तराखंड तथा तिब्बत में
निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम स्थान भारतीय क्षेत्र में नहीं है → ब्रह्मपुत्र
जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है → जम्मू और कश्मीर
तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो निम्नलिखित में से किससे होकर भारत में प्रवेश करती है → अरुणाचल प्रदेश
सिन्धु नदी की लम्बाई उतनी ही है जितनी की ब्रह्मपुत्र की। यह लम्बाई कितनी है → 2900 किलोमीटर
निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है → जैलेप्ला
बुर्जिल तथा जोजिला दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है → जम्मू और कश्मीर
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए जानी जाती है → कोसी
भारत का प्रमाणित समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है → इलाहाबाद
वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है → भूमध्य रेखा
वे दो प्रमुख नदियाँ कौन-सी है जो अमरकंटक पठार से निकलती है परंतु वे अलग-अलग दिशाओं में बहती है → नर्मदा और सोन
दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है → गोरे
निम्नलिखित नदियों में से कौन एक 'विनाशक नदी' कहलाती है → कोसी
गेहूँ की अच्छी खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा परिस्थिति-समुच्चय आवश्यक है → मध्यम ताप और मध्यम वर्षा
भारत और ग्रीनविच के मानक समय में कितने का अंतर है → 5 घण्टा 30 मिनट
निम्नलिखित में से किस स्थान का प्रामाणिक समय एवं स्थानीय समय लगभग एक समान है → नैनी
निम्नलिखित में से कौन नदी 'बंगाल का शोक' कहलाती है → दामोदर
तवा किसकी सहायक नदी है → नर्मदा
यू (U) आकार की घाटियों का विकास किस प्रकार के क्षेत्र में होता है → हिमानी क्षेत्र
जापान को पहले किस नाम से जाना जाता था → निप्पन
विश्व प्रसिद्ध 'उलंग' किस्म की चाय निम्न में से किस देश में पैदा की जाती है → ताइवान
सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या मापने वाला विद्वान निम्न में से कौन था → इरैटोस्थनीज
विश्व बैंक एटलस (1993) के अनुसार निम्न में से किस देश की जनसंख्या की औसत आयु सबसे कम है → गिनी बिसाऊ
'बादलों के फटने' का क्या तात्पर्य है → तड़ित झंझा के साथ तीव्र मूसलाधार वर्षा की असामान्य दशा
भारत में सर्वोत्तम श्रेणी का संगमरमर निम्न में से किस स्थान से प्राप्त होता है → मकराना
निम्न में किसे 'पर्वतों का पालना' कहा जाता है → भूसन्नतियों को
निम्न में से कौन-सा ज्वालामुखी पर्वत का उदाहरण नहीं है → माउण्ट-ब्लैक
आदम का पुल निम्न में से किन दो देशों के बीच स्थित है → भारत एवं श्रीलंका
निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस एक का कुल वन क्षेत्र न्यूनतम है → हरियाणा
वर्ष 2000-2001 में भारत द्वारा आयात की गई निम्न वस्तुओं में से रुपयों के नाकंन में कौन शीर्षस्थ थी → मोती एवं क़ीमती पत्थर
विश्व के वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है → शीतोष्ण शंकुवृक्षी वन
विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला कहाँ स्थित है → भारत में
यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत उठते देखता है, तो वह अवस्थित होता है → विषुवत रेखा पर
अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु क्या है → 370 मिलियन वर्ष
तेल की अत्यधिक सम्भावनायुक्त 'रावा अपघट' खंड कहाँ अवस्थित है →
पृथ्वी की आयु का मापन किस विधि द्वारा किया किया जाता है → यूरेनियम विधि
सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहाँ पाया जाता है → मकराना
उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली हवाएँ होती हैं → व्यापारिक हवाएँ
निम्न में से सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है → ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप
निम्न में से कौन-सा क्षेत्र लौह क्षेत्र है → कुंद्रेमुख क्षेत्र
निम्न में से अरब सागर में गिरने वाली नदी कौन-सी है → ताप्ती नदी
निम्न एक में से कहाँ पर 'जल विद्युत गृह' स्थित है → कोयना
'हल्दिया बंदरगाह' से कौन-सी वस्तु आयात की जाती है → पेट्रोलियम पदार्थ
भारत का प्राचीनतम वलित पर्वत कौन-सा है → अरावली पर्वतमाला
भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन-सा है → झरिया
भारत में मैग्रोव वनस्पति विस्तृत रूप में कहाँ पाई जाती है → सुन्दरवन
भारत में प्रथम जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र कौन-सा है → नीलगिरी
'ग्रांड बैंक' कहाँ स्थित है → अटलांटिक महासागर
प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का खण्ड था → जम्बूद्वीप
1992-1993 में किसकी उपज इतनी प्रचुर मात्रा में हुई कि उसे एक कीर्तिमान माना गया → दलहन
'नेयवली ताप विद्युत संयंत्र' का भरण किससे किया जाता हैं → तृतीयक कोयला से
भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है → लेह
भारत में जनसंख्या घनत्त्व की दृष्टि से सबसे विरल प्रदेश कौन-सा है → जम्मू-कश्मीर
माउण्ट एवरेस्ट पर्वत किन दो देशों की सीमा बनाता है → नेपाल और चीन
सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) कहाँ से कहाँ तक है → वाराणसी से कन्याकुमारी तक
राजस्थान की 'इंदिरा गाँधी नहर' किस नदी से निकाली गयी है → सतलज से व्यास से
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है → बृहत ज्वार-भाटा पूर्णिमा को आते हैं।
भारत में जस्ते का अधिकतम उत्पादक क्षेत्र कौन-सा है → राजस्थान
निम्न में से कौन सा महाद्वीप 'प्यासी भूमि का देश' कहा जाता है → आस्ट्रेलिया
भारी मोटर गाड़ियों के लिये डीजल तेल को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि → सस्ता ईंधन व्यय होता है।
भारत में निम्न में से किस राज्य में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है → झारखण्ड
2001 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में लिंगानुपात में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है → छत्तीसगढ़
'शिवसमुद्रम जल प्रपात' निम्न में से किस नदी पर स्थित है → कावेरी नदी
भारत में सर्वाधिक लम्बाई वाला रेलवे प्रखण्ड कौन-सा है → उत्तर रेलवे
'सारगैसो सागर' निम्न में से कहाँ स्थित है → एटलाण्टिक महासागर
निम्न में से कौन-सी बागानी फ़सल नहीं है → चावल
निम्न में कौन गाय की द्विकाजी नस्ल नहीं है → साहीवाल
निम्न में कौन-सी बकरी की नस्ल नहीं है → मेवाती
दूध का रंग हल्का पीला क्यों होता है → कैरोटीन के कारण
निम्न में से किस फ़सल की कृषि मात्र उत्तरी गोलार्द्ध में ही सीमित है → चुकन्दर
'पोटवार पठार' निम्न में से किस देश में स्थित है → पाकिस्तान
अभी तक कौन-सी 'पंचवर्षीय योजना' पूरी तरह असफल रही है → तृतीय योजना
निम्न में से किस उद्योग में गंधक का सर्वाधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है → रसायन उद्योग
जनगणना 2001 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक है → महाराष्ट्र
ज्वालामुखी पर्वत 'माउंट सेंट हेल्स' कहाँ स्थित है → संयुक्त राज्य अमरीका
सौर मण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है → बुध ग्रह
भारत में निम्न में से सबसे बड़ा पोत प्रांगण कहाँ है → कोच्चि
'बैरोमीटर' के पाठ्यांक में अचानक गिरावट आ जाये, तो कौन-सी दशा इंगित होती है → तूफ़ानी मौसम
निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है → सूर्य तारा
उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौन-सी है → शारदा नहर
निम्नलिखित में से सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है → बृहस्पति ग्रह
निम्नलिखित शहरों में से किस शहर की आबादी सबसे ज़्यादा है → बीजिंग
'पेंगुइन' चिड़िया कहाँ पाई जाती है → अंटार्कटिका
भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन-सा है → अरावली पर्वतमाला
अंग्रेजों ने भारत में अपनी प्रथम फैक्ट्री कहाँ पर स्थापित की थी → सूरत
पंजाब में अमृतसर नगर को किसने स्थापित किया था → गुरु रामदास
भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन दो शहरों के बीच हुआ था → मुम्बई और थाणे के बीच
चीनी उद्योग सबसे अधिक किस राज्य में विकसित है → उत्तर प्रदेश
निम्नलिखित में से किस एक के लिए 'सतारा' प्रसिद्ध है → ऊष्मा विद्युत संयंत्र
'सहरिया' जनजाति के लोग कहाँ के निवासी हैं → मध्य प्रदेश
'गाँधी सागर बाँध' निम्नलिखित में से किस एक का भाग है → चम्बल परियोजना
निम्नलिखित राष्ट्रमार्गों में से किसकी लंबाई सबसे अधिक है → कोलकाता-हजीरा
'सांबर झील' राजस्थान के किस नगर के सबसे निकटतम है → जयपुर
'बोकारो' का तापीय बिजली घर कहाँ स्थित है → झारखण्ड
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्राधिकार है → कोलकाता
भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारख़ाना निम्न स्थानों में से कहाँ स्थापित किया था → सूरत
निम्न नगरों में से माध्य समुद्रतल से किसकी ऊँचाई अधिकतम है → बंगलौर
निम्नलिखित में से कौन-सी फ़सल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है → मटर
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का क्या कारण है → धूलि-कण
जनगणना 2001 के अनुसार निम्न राज्यों में से किस एक राज्य में अधिकतम महिला साक्षरता दर है → छत्तीसगढ़
सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा लगाने के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता है → बृहस्पति ग्रह
बौद्धों की अधिकतम संख्या कहाँ पाई जाती है → महाराष्ट्र में
भारत में प्रथम बार रेल कब चली → 1853
भारत के किस राज्य में 'नागार्जुन सागर परियोजना' है → आंध्र प्रदेश
भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक प्रदेश कौन-सा है → उत्तर प्रदेश
अजंता और एलोरा गुफाएँ किस प्रदेश में स्थित हैं → महाराष्ट्र
'महात्मा गाँधी सेतु' कहाँ स्थित है → बिहार
'केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान' कहाँ स्थित है → धनबाद में
संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है → सहारा मरुस्थल
विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र निम्न में से किस स्थान पर स्थित है → तिरुअनंतपुरम
भारत में जनजातियों के निर्धारण का क्या आधार है → सांस्कृतिक विशेषीकरण और विभिन्न आवास
राजस्थान नहर कहाँ से निकलती है → सतलुज
टोडा जनजाति कहाँ निवास करती है → नीलगिरि की पहाड़ियों पर
भारतीय मानक समय निम्नलिखित स्थानों में से किसके समीप से लिया जाता है → इलाहाबाद (नैनी)
निम्नांकित में से कौन-सा राज्य भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक राज्य है → असम
भारतीय चमड़े का निर्यात सबसे अधिक कहाँ किया जाता है → इंग्लैंड
भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फ़सल पर पड़ा → गेहूँ
भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है, इसका क्या कारण है → वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना, वर्षा के पानी का शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाना, वर्षा का कुछ ही महीने होना.
भारत में लौह अयस्क निम्न में किस क्रम की शैलों में पाया जाता है → गोण्डवाना
उच्चतम लवणता कहाँ पाई जाती है → झील वान-टर्की में
गत 25 वर्षों में नलकूप सिंचाई का सर्वाधिक शानदार विकास कहाँ हुआ है → सरयू पार मैदान में
मृगतृष्णा किसका उदाहरण है → पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
निम्नांकित राज्यों में से कहाँ पर साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है → अरुणाचल प्रदेश
उत्तर प्रदेशीय हिमालय का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है → नन्दा देवी
ओजोन पर्त के संरक्षण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है → 16 सितम्बर को
ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी क्या होती है → अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर
नीली क्रांति किससे सम्बन्धित है → मत्स्य उत्पादन से
भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौन-सा है → महाराष्ट्र
जनगणना-2011 के अनुसार निम्न राज्यों में से किसका जनसंख्या घनत्व अधिकतम है → बिहार
'बालिआरिका' द्वीप समूह कहाँ स्थित हैं → भूमध्य सागर
निम्न नगरों में से कौन-सा नगर कर्क रेखा के निकट स्थित है → कोलकाता
निम्नलिखित में से कौन-सी फ़सल 'बरक घाटी' की महत्त्वपूर्ण फ़सल है → पटसन
सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहाँ पाया जाता है → मकराना
निम्न राज्यों में से किसका क्षेत्रफल सबसे कम है → तमिलनाडु
निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक ईंधन है → पेट्रोलियम
किस ग्रह के चारों ओर वलय होते हैं → शनि ग्रह
कौन-सा फल उष्ण-कटिबन्धीय नहीं है → सेब
'हरित क्रांति' से सर्वाधिक उत्पादन निम्न में से किस खाद्यान्न का हुआ है → गेहूँ
निम्न में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा गुज़रती है → बिहार
भारत में सर्वाधिक कोयला भंडार किस राज्य में पाए-जाते हैं → झारखण्ड
'वेम्बानद झील' कहाँ पर है → केरल
निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है → बुध ग्रह
ओजोन परत के संरक्षण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है → 16 सितम्बर को
उत्तर प्रदेश में दो परमाणु ऊर्जा इकाइयाँ कहाँ पर स्थापित हो रही हैं → नरौरा में
मध्य प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी है → गोंड
तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊँचाई कितनी है → 5 किमी
केसर का वाणिज्यिक स्तर पर उत्पादन निम्न में से किस राज्य में होता है → जम्मू और कश्मीर
भारतीय बागवानी विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है → सोलन, हिमाचल प्रदेश
निम्न में से भूकम्पमापी यंत्र कौन-सा है → सीस्मोग्राफ़
भारत किस खनिज के उत्पादन में आत्मनिर्भर है → ग्रेफाइट
संगमरमर क्या है → कायांतरित चट्टान
मध्य प्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी कौन-सी है → धूपगढ़
जनजातीय लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था → कृषि
भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएँ कहाँ पर है → भावनगर
भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है → 22 प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया में स्थित 'कालगुर्ली' किसके लिए विख्यात है → स्वर्ण उत्पादन
मध्य प्रदेश में 'कोरबा' किस खनिज के लिए जाना जाता है → एल्युमिनियम उद्योग के लिए
संसार की सर्वमहत्त्वपूर्ण जहाज़ी नहर कौन-सी है → स्वेज नहर
भारत के किस राज्य का समुद्री तट सबसे अधिक लम्बा है → गुजरात
ज्वार-भाटा सामान्यतः 24 घण्टे में कितनी बार आता है → एक
निम्न में से कौन-सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है → कांगो नदी
'ब्यूनस आयर्स' निम्न में से किस लिए प्रसिद्ध है → डेयरी पदार्थ व माँस
जलयान निर्माण में प्रथम स्थान रखने वाला एशियाई देश कौन-सा है → जापान
भारत के किस राज्य में देश की 25% भैंसें पाली जाती हैं → उत्तर प्रदेश
कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाला दर्रा कौन सा है → बनिहाल
थार मरुस्थल में सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है → सांभर
गंगा नदी किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है → हरियाणा
हमारी आकाश गंगा की आकृति किस प्रकार की है → स्पाइरल
भारत में ताज़े जल की सबसे बड़ी झील कौन सी है → वूलर झील
भारत में सबसे बड़ा पश्चभूमि पत्तन कहाँ पर है → मुम्बई
भारत में उष्णकटिबन्धीय सदाबहार वन कहाँ पाए जाते हैं → केरल
काली मिट्टी किस फ़सल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है → कपास
दुग्ध मेखला क्या है → एक मन्दाकिनी
विद्युत उत्पादन के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है → यूरेनियम
सबसे छोटा दिन किस तिथि को होता है → 23 दिसम्बर
निम्न में से कौन सा अम्ल वर्षा के लिए प्रमुख रूप से उत्तरदायी है → कारख़ानों से निकला धुआँ
महासागर में ऊँची जल तरंगें किससे उत्पन्न होती हैं → चन्द्रमा से
शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन-सी है → मूँगफली
भारत की जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष 'महाविभाजन का वर्ष' कहलाता है → 1921
भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है → कर्नाटक
भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक 'अभ्रक' उत्पादन करता है → बिहार
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में द्वीपों की संख्या कितनी है → 250
संख्या की दृष्टि से झारखण्ड की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है → संथाल
निम्न में से नर्मदा नदी का उद्गम स्थल क्या है → अमरकंटक
भारत की तटरेखा की कुल लंबाई लगभग कितनी है → 8000 किलोमीटर
निम्नलिखित में से कौन-सा बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए उत्तरदायी होता है → कापासी वर्षा
'शेवाराए पहाड़ियाँ' कहाँ अवस्थित हैं → तमिलनाडु
भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक का जनसंख्या घनत्त्व सबसे कम है → अरुणाचल प्रदेश
लक्षद्वीप में कुल कितने द्वीप हैं → 37
भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है → उत्तर प्रदेश
भारत के किस राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्त्व पाया जाता है → पश्चिम बंगाल
लौह अयस्क उत्पादन के लिए झारखंड का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण ज़िला कौन-सा है → सिंहभूम
'त्रिवेणी नहर' में किस नदी से पानी आता है → गंडक नदी
बिहार का विभाजन कर कौन-सा नया राज्य बना है → झारखण्ड
जमशेदपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है → स्वर्णरेखा नदी
निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान बिहार में वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है → बोधगया
गुजरात की राजधानी कौन-सी है → गांधीनगर
'भाखड़ा नांगल बाँध' किस नदी पर बनाया गया है → सतलुज नदी
बिहार की मुख्य खाद्यान्न फ़सलें कौन-सी हैं → चावल, गेहूँ एवं मक्का
शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन-सी है → मूँगफली
राजस्थान की राजधानी कौन-सी है → जयपुर
बिहार का कौन-सा शहर झारखण्ड राज्य की राजधानी बना है → राँची
इनमें से कौन-सा सत्य है → बिहार कोयले और अभ्रक का मुख्य उत्पादक राज्य है।
लाल रंग का दिखायी देने वाला ग्रह कौन-सा है → मंगल ग्रह
पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच स्थित अंतरिक्ष को किस नाम से जाना जाता है → सिसलुनर
विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत 'कोटोपैक्सी' कहाँ स्थित है → इक्वेडोर
'एयर इण्डिया' का मुख्यालय कहाँ स्थित है → मुम्बई
'सरिस्का पक्षी विहार' कहाँ अवस्थित है → राजस्थान
'पृथ्वी की जुड़वाँ बहन' कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है → शुक्र ग्रह
'त्रिवेणी नहर' में किस नदी से पानी आता है → गंडक नदी
फल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → द्वितीय
कानपुर किसलिए प्रसिद्ध है → चमड़ा उद्योग
'कुकी जनजाति' के लोग कहाँ रहते हैं → मणिपुर
'इन्दिरा गाँधी नहर' कहाँ से निकलती है → हरिके बाँध से
'नेशनल वुड फ़ॉसिल पार्क' कहाँ स्थित है → जैसलमेर
प्रथम बार मंगल ग्रह पर उतरने वाला अंतरिक्ष यान कौन-सा था → पाथ फ़ाइण्डर
भारत में कितने राज्य तट रेखा से लगे हैं → 9
'संगमरमर की भूमि' के नाम से प्रसिद्ध है → इटली
उदयपुर की जवारा खानें किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध हैं → जस्ता
महासागरीय एवं महाद्वीपीय परतों में किसके आधार पर अंतर पाया जाता है → घनत्त्व
प्रायद्वीपीय भारत का कौन-सा तट शीतऋतु में अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है → कोरोमण्डल तट
निम्न में से कौन सा नगर 'जापान का डेट्रायट' के उपनाम से विख्यात है → ओसाका
खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है → छोटा नागपुर पठार
निम्न में से कौन-सा नगर दिल्ली-मुम्बई मुख्य राजमार्ग पर स्थित नहीं है → जोधपुर
डलहौज़ी नगर नामक पर्वतीय पर्यटन केन्द्र निम्न में से किस राज्य में स्थित है → हिमाचल प्रदेश
'बाबाबदून' की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सा खनिज पदार्थ प्राप्त किया जाता है → लौह अयस्क
भूगोल को मानव पारिस्थितिकी के रूप में परिभाषित करने वाला विद्वान कौन है → एच.एच.बैरोज
'कृषि अवस्थिति सिद्धांत' के प्रतिपादक कौन हैं → वॉन थ्यूनेन
'विश्व वन दिवस' निम्न में से किस दिनांक को मनाया जाता है → 21 मार्च
विश्व में चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश वर्तमान में कौन-सा है → श्रीलंका
निम्न में से कौन-सी नदी प्रारम्भ में 'अरूण नदी' के नाम से जानी जाती थी → कोसी नदी
भारत में प्रथम बार भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया → 1955
निम्न में से कौन-सी वायुमण्डल की स्थायी गैस नहीं है → कार्बन डाई आक्साइड
पैंसिल बनाने में निम्न में से किस वृक्ष की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है → सिडार
शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्रों में सामान्यतः किस प्रकार की वर्षा होती है → चक्रवातीय
पर्वतीय क्षेत्रों में की जाने वाली 'समोच्चरेखीय जुताई' का प्रमुख उद्देश्य निम्न में से कौन-सा है → मृदा संरक्षण
भारत के कुल उत्पादन का 60% से अधिक 'डोलोमाइट' निम्न में से किस क्षेत्र में भण्डारित है → 'दुर्ग' (मध्य प्रदेश)
'वन पारिस्थैतिकी' निम्न मे से किस प्रकार के पारिस्थैतिकी तंत्र का उदाहरण है → प्रौढ़
भारत में लम्बे रेशे वाली कपास का आयात मुख्यतः कहाँ से किया जाता है → पूर्वी अफ़्रीका, मिस्र तथा सूडान, संयुक्त राज्य अमरीका, पाकिस्तान.
पर्वतीय क्षेत्र के निवासी निम्न में से किस व्यवसाय से सम्बन्ध नहीं रखते हैं → मत्स्यन
पृथ्वी पर अक्षांशीय ऊष्मा संतुलन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारक उत्तरदायी है → वायुमण्डलीय हवाएँ, महासागरीय धाराएँ.
निम्न में से किन क्षेत्रों में मकानों की छतें अत्यधिक ढाल वाली बनायी जाती हैं → अत्यधिक वर्षा वाले क्षेत्र
'भोक्सा', 'जौनसारी', 'खरवार' तथा 'थारू' जनजातियाँ किस प्रदेश में निवास करती हैं → उत्तर प्रदेश
सीमेंट उद्योग की स्थापना के लिए निम्न में से किसकी उपस्थिति अधिक प्रभावी होती है → कोयला तथा जिप्सम
जल के जलवाष्प में परिवर्तित होने की क्रिया निम्न में से क्या कहलाती है → वाष्पीकरण
शीतकाल में वर्षा एवं शुष्क ग्रीष्मकाल निम्न में से किस जलवायु प्रदेश की विशेषता है → भूमध्यसागरीय
भारत में सबसे पहले 1774 में कोयले का उत्खनन निम्न में से किस स्थान पर किया गया → रानीगंज
भारत में प्रथम बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है → दामोदर नदी
चण्डीगढ़ नगर के वास्तु योजनाकार निम्न में से कौन थे → कार्बूशियर
देश के कुल कृषि योग्य क्षेत्र के सर्वाधिक भाग पर निम्न में से किस फ़सल की कृषि जाती है → चावल
विश्व के सम्पूर्ण धरातलीय क्षेत्र का कितने प्रतिशत भाग कृषि योग्य है → 11%
निम्न में से कौन निजी क्षेत्र के बैंकों में सर्वाधिक जमाओं वाला बैंक है → ओरिएण्टल बैंक ऑफ कामर्स
वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाने पर न्यूनतम तापमान की सीमा निम्न में से किस नाम से जानी जाती है → मेसोपाज
ब्रह्माण्ड में किरणों का परिलक्षण निम्न में से किस मण्डल में किया जाता है → आयनमण्डल
भारत तथा एशिया की एकमात्र अधोभौमिक 'संजय जलविद्युत परियोजना' निम्न में से किस स्थान पर स्थित है → हिमाचल प्रदेश
किस राज्य में 'काजू' का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है → केरल
दिशाओं का निर्धारण मानचित्र पर किस दिशा के परिप्रेक्ष्य में किया जाता है → उत्तर
भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण लघु उद्योग कौन-सा है → हथकरघा
दक्कन, काठियावाड़ तथा कच्छ, भारत की किस प्रकार की स्थाकृतियाँ हैं → प्राय:द्वीप
'भारतीय सर्वेक्षण विभाग' का क्षेत्रीय कार्यालय निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है → कोलकाता, बेंगळूरू, आबू.
देश के कुल उत्पादन का लगभग 86% पाइराइट्स खनिज निम्न में से किस राज्य से निकाला जाता है → आंध्र प्रदेश
भारत में समुद्री तटरेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी हैं → 9
हिमालय क्षेत्र में मिलने वाली संकीर्ण तथा अनुदैर्ध्य घाटियों को किस नाम से जाना जाता है → दून
'भूगोल पृथ्वी को केन्द्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है' यह कथन किसका है → वारेनियस
नम बिन्दु बस्तियाँ निम्न में से किस क्षेत्र में पायी जाती हैं → मरुस्थलीय
निम्न में से कौन-सा सागर महासागरीय मरुस्थल के रूप में पहचाना जाता है → सारगैसो सागर
सर्वप्रथम हरितगृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) को बताने वाला वैज्ञानिक निम्न से कौन था → आर्थीनियस
विश्व के किस देश में सर्वाधिक जनसंख्या पायी जाती है → चीन
भारत में दक्षिण-पश्चिमी मानसून का समय सामान्यतः कब से कब तक होता है → जून से सितम्बर
निम्न में से कौन-सी नदी गंगा के बायें किनारे पर नहीं मिलती है → यमुना
विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है → ग्रीनलैंड
निम्न में से किस राज्य की जनसंख्या महिलाओं के अनुकूल है → केरल
सुनामी किस भाषा का शब्द है → जापानी
भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक मात्रा में निर्यात करने वाला बन्दरगाह निम्न में से कहाँ स्थित है → चेन्नई
पृथ्वी की आकृति सर्वोत्तम ढंग से किस शब्द से स्पष्ट की जा सकती है → लध्वक्ष गोलाभ से
जो पठार चारों ओर से पर्वत मालाओं द्वारा घिरे होते हैं, वे क्या कहलाते हैं → अंतरापर्वतीय पठार
सौरमण्डल की खोज किसने की → कॉपरनिकस
कैगा परमाणु विद्युत संयंत्र भारत के किस राज्य में स्थित है → कर्नाटक
रिक्टर पैमाने पर निम्नलिखित में से किसको मापा जाता है → भूकम्प की तीव्रता
भारत में 'सफ़ेद क्रान्ति' का जनक किसे माना जाता है → डॉ. वर्गीज़ कुरियन
रणथम्भौर चीता शरण स्थल कहाँ पर है → राजस्थान
भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है → बिहार
ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है → तिब्बत में कैलास पर्वत पूर्वी ढाल से
भारत में कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं का स्पर्श करता है → उत्तर प्रदेश & असम
भारत निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है → लोहा
अंकलेश्वर क्षेत्र किसके लिए जाना जाता है → खनिज तेल
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में लोहे और कोयले के सर्वाधिक भण्डार हैं → छोटा नागपुर
निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में वन क्षेत्र न्यूनतम है → हरियाणा
अपने उद्गम स्थल में गंगा किस नाम से जानी जाती है → अलकनन्दा नदी
निम्नलिखित में से कौन-सी परियोजना 'राऊरकेला स्टील प्लान्ट' को विद्युत प्रदान करती है → हीराकुंड बाँध परियोजना
'पीर पांचाल श्रेणी' कहाँ पर स्थित है → जम्मू और कश्मीर
'दफला' तथा 'सिंहपो' जनजातियाँ किस प्रदेश में पाई जाती हैं → अरुणाचल प्रदेश
भारत में कुल कितने रेलवे जोन हैं → 16
‘राजघाट बाँध’ किस नदी पर स्थित है → बेतवा नदी
निम्नलिखित में से किसे ‘वेनिशिंग ओशन’ (छिपता हुआ महासागर) कहा जाता है → आर्कटिक महासागर
‘बैरन द्वीप’ कहाँ पर स्थित है → अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में
निम्नलिखित में से कौन-सा एक मरुस्थल नहीं है → थारू
गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है → पद्मा नदी
अफ़ग़ानिस्तान का अधिकतम भाग किस प्रकार का है → पर्वतीय
‘एलीफेन्टा दर्रा’ किस देश में स्थित है → श्रीलंका
भारत में सबसे लम्बा रेलवे जोन कौन-सा है → उत्तरी रेलवे
निम्न में से किस प्रजाति के बाल ऊन जैसे होते हैं → काकेशायड
विश्व की सबसे बड़ी तेलशोधनशाला कौन-सी है → न्यू मैक्सिको
‘टिहरी बाँध’ को किस नदी से जल प्राप्त होता है → भागीरथी
निम्न में से किस हवा में चक्रवतीय गति का अभाव पाया जाता है → टारनैडो
भारत में निम्न में से कौन-सी वनस्पति प्रमुख है → पतझड़ वन
बहुचर्चित 'सरदार सरोवर परियोजना' निम्नलिखित में से किस राज्य में है → गुजरात
भारत के पश्चिमी घाट पर्वतीय क्षेत्र में निम्न में से किस प्रकार की वनस्पति पायी जाती है → सदाबहार
साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है → अहमदाबाद
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारण किसने किया था → सर कौरिल रेडक्लिफ़
भारत का पूर्वी समुद्र तट किस नाम से जाना से जाना जाता है → कोरोमण्डल तट
निम्नलिखित में से किसे 'पूर्व का मोती' के नाम से जाना जाता है → श्रीलंका
विश्व का सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है → लौह-इस्पात उद्योग
किस देश ने सर्वप्रथम काग़ज़ बनाना प्रारम्भ किया था → चीन
विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन-सा है → ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग
भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन-सा है → गाडविन आस्टिन
भूकम्पीय तरंगों का मापन निम्नलिखित में से किस यंत्र द्वारा किया जाता है → सिस्मोग्राफ़
निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी की आकृति 'गोभी के फूल' जैसी होती है → स्ट्राम्बोली तुल्य
मानव जाति के लिए निम्न में से कौन-सा वृक्ष सर्वाधिक उपयोगी है → नारियल
क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा नदी डेल्टा कौन-सा है → सुन्दरवन का डेल्टा
निम्नलिखित में से किस देश को 'हज़ार झीलों की भूमि' कहा जाता है → फ़िनलैण्ड
संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है → सहारा
निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है → अमेजन
सर्वप्रथम कपास का संकर बीज किस देश ने तैयार किया था → भारत
'भारतीय लाह शोध संस्थान' कहाँ स्थित है → रांची
पुरानी जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है → बांगर
भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य कौन-सा है → केरल
निम्नलिखित में से कौन-सी ख़रीफ़ की फ़सल नहीं है → बाजरा
गेहूँ बोने का सबसे उपयुक्त मौसम कौन-सा है → अक्टूबर-नवम्बर
पकने पर टमाटर का रंग किसकी उपस्थिति के कारण लाल हो जाता है → लाइकोपिन
कृषि में 'हरित-क्रांति' के जन्मदाता कौन हैं → डॉक्टर नॉरमन बोरलॉग
'बोरलॉग पुरस्कार' किस क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए वैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता हैं → कृषि
यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में उपस्थित होता है → एमाइड
किस राज्य को भारत का 'अन्न भंडार' कहा जाता है → पंजाब
कॉफ़ी में कौन-सा एल्केलॉएड पाया जाता है → कैफ़ीन
हल्दी में पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है → कुरकुमिन
ज्वार के पौधे में कौन-सा विषैला तत्व पाया जाता है → घुरिन
गुलाबी कीट किस फ़सल से सम्बंधित है → कपास
'नाथुला दर्रा' किस राज्य में स्थित है → सिक्किम
पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम 'सियाल' शब्द का प्रयोग किसने किया → स्वेस
लोएस पठार कहाँ स्थित है → चीन में
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया था → 1884 ई
अन्त: सागरीय भूकम्पों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है → सुनामी
सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते ग्रह का वेग → अधिकतम होता है, जब सूर्य के समीप होता है।
एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है → अपसौर
विश्व का सर्वाधिक ऊँचा पठार निम्नलिखित में से कौन-सा है → तिब्बत का पठार
मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है → क्षोभ मण्डल
पृथ्वी का पाँचवाँ सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है → अंटार्कटिका
निम्न में से कौन-सा सागर हिन्द महासागर का पूर्वोत्तर भाग है → अंडमान सागर
आदम की चोटी किस देश में स्थित है → श्रीलंका
निम्न में से कौन-सा देश अंगुलीनुमा झीलों के लिए प्रसिद्ध है → फ़िनलैण्ड
निम्न में से कौन-सी नदी मुंगेर पहाड़ी से निकलती है → इन्द्रावती
किसी स्थान विशेष की वर्षा निर्भर करती है → पर्वतों की दिशा पर
26 जनवरी, 2001 को भारत के किस राज्य में तीव्र भूकम्प आया था → गुजरात
पृथ्वी के अन्दर जिस स्थान से भूकम्प की उत्पत्ति होती है, वह स्थान कहलाता है → उद्गम केन्द्र
उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात की प्रचंडता का अनुभव भारत में सर्वाधिक किस क्षेत्र में होता है → बंगाल की खाड़ी
ज्वालामुखी से लावा के अतिरिक्त शैलों तथा खनिजों के टुकड़े बाहर आते हैं, उन्हें क्या कहते हैं → पाइरोक्लास्ट
'कैगा परमाणु ऊर्जा केन्द्र' किस राज्य में है → कर्नाटक
निम्न में से कौन-सा महासागर प्रतिवर्ष छोटा होता जा रहा है → प्रशांत महासागर
अब तक मिलने वाला सबसे बड़ा हीरा निम्न में से कौन-सा है → क्यूलिनान
भारत की सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी कौन-सी है → जलोढ़ मिट्टी
सर्वप्रथम किस देश का मृदा वर्गीकरण सम्पूर्ण रूप से 1938 में प्रकाशित हुआ → संयुक्त राज्य अमरीका
उत्तरी भारत में गर्मियों में चलने वाली गर्म पवन को क्या कहते हैं → लू
उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन कौन-सा होता है → 21 जून
'हिमालय-123' निम्न में से किसकी एक किस्म है → मक्का
'उकटा रोग' से किसकी फ़सल को नुकसान पहुँचता है → अरहर
निम्न में से किस पशु को 'गरीबों की गाय' कहा जाता है → बकरी
भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण तिलहन फ़सल कौन-सी है → मूँगफली
नील नदी के डेल्टा क्षेत्र में सर्दी के मौसम में कौन-सी फ़सल उगायी जाती है → गेंहूँ
'केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान' कहाँ स्थित है → धनबाद
निम्नलिखित में से किसे 'पक्षियों का महाद्वीप' नाम से जाना जाता है → दक्षिण अमरीका
निम्न में से किस राज्य में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है → अरुणाचल प्रदेश
भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौन-सा है → महाराष्ट्र
भारत में जल विद्युत शक्ति के विकास में कौन-सा राज्य अग्रणी है → उत्तर प्रदेश
निम्नांकित नगरों में से कौन-सा कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है → जबलपुर
किस तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं → 23 सितम्बर & 21 मार्च
'इन्दिरा गाँधी नहर' का उद्गम स्थल है → गाँधी सागर बाँध
भारत का सबसे अधिक बाढ़ग्रस्त राज्य कौन-सा है → बिहार
संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर कौन-सी है → सू नहर
'बरमूडा त्रिकोण' कहाँ अवस्थित है → पश्चिमी-उत्तरी अटलांटिक महासागर में
विश्व की सर्वाधिक गहरी झील कौन-सी है → बैकाल
निम्न में से कौन-सा पारिस्थितिकी तंत्र पृथ्वी के सर्वाधिक क्षेत्र पर फैला हुआ है → समुद्र
उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली निम्न फ़सलों में से किसकी अवधि न्यूनतम है → मूँग
दक्षिणी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे छोटा दिन कौन-सा होता है → 21 जून
21 दिसम्बर को सूर्य ठीक किस रेखा के ऊपर होता है → मकर रेखा
वे हवाएँ जो ऋतु के अनुसार अपनी दिशा बदल लेती हैं, उन्हें क्या कहते हैं → द्वितीयक पवनें
किस ग्रह को 'जलग्रह' अथवा 'नीला ग्रह' कहा जाता है → पृथ्वी
कौन-सा महासागर पृथ्वी का एक तिहाई भाग घेरता है → प्रशांत महासागर
किस महासागर की आकृति अंग्रेज़ी भाषा के अक्षर 'S' की आकृति से मिलती है → अटलांटिक महासागर
किस विश्व प्रसिद्ध विद्वान को 'आधुनिक मानव भूगोल' का जनक कहा जाता है → फ़्रेडरिक रैटजेल
विश्व के किस देश में अनुमानत: संसार का सबसे बड़ा लौह अयस्क का भंडार है → रूस
संसार की लगभग आधी जनसंख्या का मुख्य भोजन क्या है → चावल
भारत का वह कौन-सा एकमात्र राज्य है, जहाँ कहवा उगाया जाता है → कर्नाटक
'इंडिया' शब्द की व्युत्पत्ति किस नदी के नाम पर हुई है → सिंधु नदी
कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील कहाँ स्थित है → तिब्बत
निम्न में से किस नदी में 'गेवियलिस' (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है → गंगा
राजस्थान के किस ज़िले में तेल एवं प्राकृतिक गैस की संभावनाएँ अच्छी हैं → जैसलमेर
पश्चिमी घाट, पूर्वी घाट और दक्षिणी पहाड़ियों का मिलन स्थल है → नीलगिरि
कौन-सा खगोलीय पिण्ड 'रात की रानी' कहलाता है → चन्द्रमा
निम्न में से आकाश का सबसे चमकदार तारा कौन-सा है → सिरियस
हैली धूमकेतु का आवर्तकाल कितना होता है → 76 वर्ष
पृथ्वी की तीन संदेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है → सीमा
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है → थार
धरातल पर 1° अक्षांश की दूरी निम्न में से किसके बराबर होती है → 111 कि.मी.
वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है → भूमध्य रेखा
भारत का प्रामाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है → इलाहाबाद
निम्न में से किस स्थान का प्रामाणिक समय एवं स्थानीय समय लगभग एक समान है → नैनी
निम्न में से कौन-सी घटना धरातल पर नहीं घटती है → सुनामी
'मानसून' शब्द का क्या तात्पर्य है → हवाओं के रूख का बदलना
किस महाद्वीप को 'श्वेत महाद्वीप' के नाम से जाना जाता है → अंटार्कटिका
बांग्लादेश में किस नदी को 'पद्मा' के नाम से पुकारा जाता है → गंगा
भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ में है → बांग्लादेश
निम्नलिखित में से कौन-सा एक पत्तन गुजरात में पोत के तोड़ने एवं मरम्मत हेतु प्रसिद्ध है → पाटन
कोडरमा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है तथा किस राज्य में स्थित है → अभ्रक - झारखण्ड
निम्न में से किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती → मणिपुर
निम्न में से किस राज्य की सीमाएँ भारत के अधिकतम अन्य राज्यों से मिलती हैं → असम & उत्तर प्रदेश
किस राज्य की राजधानी रेलवे के सम्पर्क में नहीं है → त्रिपुरा
भारत के निम्नलिखित किस द्वीप में सक्रिय ज्वालामुखी है → बैरन
भारत के दक्षिणी छोर का नाम क्या है → निकोबार द्वीप में स्थित इन्दिरा पॉइन्ट
न्यूमूर द्वीप कहाँ स्थित है → बंगाल की खाड़ी
भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला कौन-सी है → अरावली
हिमालय का विस्तार अराकान योमा कहाँ स्थित है → म्यांमार में
कृष्णा एवं गोदावरी नदी का डेल्टा किस राज्य में पड़ता है → आन्ध्र प्रदेश
दोआब' शब्द से आप क्या समझते हैं → नदी की दो शाखाओं के बीच की भूमि
किस राज्य में बंजर भूमि का क्षेत्रफल सर्वाधिक है → जम्मू-कश्मीर
गंगा नदी की निम्न सहायक नदियों में से किसका मार्ग उत्तरमुखी है → सोन
भारत में "मरुस्थल की राजधानी" किसे कहा जाता है → जैसलमेर
जोग प्रपात' कहाँ पर स्थित है → कर्नाटक

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 35 ए पर विवाद

हाल ही में जम्‍मू-कश्‍मीर राज्य में अनुच्छेद 35 ए को हटाने की खबरों से राजनीतिक उथल पुथल का माहौल हो गया है। जम्मू कश्मीर के कटटरपंथियों के साथ-साथ राजनीतिक दल भी इसके विरुद्ध लामबंद हो गए हैं। आइये इस विवादित अनुच्छेद के बारे में विस्तार से जानें:

जम्मू-कश्मीर को भारत के विशेष राज्य का दर्जा प्रदान किया गया है। यह दर्जा संविधान के अनुच्छेद 35 ए एवं 370 द्वारा प्रदान किया गया है। संविधान का यह प्रावधान राजनीतिक विवाद का केंद्र भी रहा है। यह एक अस्थायी अनुच्छेद है जिसे आवश्यकता पड़ने पर समाप्त भी किया जा सकता है।

क्या है अनुच्छेद 35 ए?

अनुच्छेद 35 ए, की मूल भावना जम्मू-कश्मीर के भारत के अंग बनने से पहले के वहां के शासक महाराज हरि सिंह द्वारा लाए गए एक कानून से ली गयी है। इस अनुच्छेद को 14 मई 1954 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के आदेश से संविधान में जगह मिली थी। यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर विधान सभा को स्थायी नागरिक की परिभाषा तय करने का अधिकार देता है।

राज्य जिन नागरिकों को स्थायी घोषित करता है केवल वही राज्य में संपत्ति खरीदने, सरकारी नौकरी प्राप्त करने एवं विधानसभा चुनावों में मतदान का अधिकार रखते हैं। इस धारा की वजह से कोई भी दूसरे राज्य का नागरिक जम्मू-कश्मीर में ना तो संपत्ति खरीद सकता है और ना ही वहां का स्थायी नागरिक बनकर रह सकता है। यदि जम्मू-कश्मीर का निवासी राज्य से बाहर के किसी व्यक्ति से विवाह करता है तो वह यह नागरिकता खो देगा।

1954 के जिस आदेश से अनुच्छेद 35 ए को संविधान में जोड़ा गया था, वह आदेश अनुच्छेद 370 की उपधारा (1) के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा पारित किया गया था।

इस अनुच्छेद के अनुसार, अगर जम्मू-कश्मीर की कोई लड़की किसी बाहर के लड़के से शादी कर लेती है तो उसके सारे अधिकार खत्म हो जाते हैं। साथ ही उसके बच्चों के अधिकार भी खत्म हो जाते हैं।

जम्‍मू-कश्‍मीर का संविधान:

1956 में जम्मू कश्मीर का संविधान बनाया गया था। इसमें स्थायी नागरिकता को परिभाषित किया गया है। इस संविधान के मुताबिक स्थायी नागरिक वो व्यक्ति है जो 14 मई 1954 को राज्य का नागरिक रहा हो या फिर उससे पहले के 10 वर्षों से राज्य में रह रहा हो। साथ ही उसने वहां संपत्ति हासिल की हो।

क्‍यों उठी हटाने की मांग?

इस अनुच्छेद को हटाने के लिए एक दलील ये दी जा रही है कि इसे संसद के जरिए लागू नहीं करवाया गया था। दूसरी दलील ये है कि देश के विभाजन के वक्त बड़ी तादाद में पाकिस्तान से शरणार्थी भारत आए। इनमें लाखों की तादाद में शरणार्थी जम्मू-कश्मीर राज्य में भी रह रहे हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार ने अनुच्छेद 35 ए के जरिए इन सभी भारतीय नागरिकों को जम्मू-कश्मीर के स्थायी निवासी प्रमाणपत्र से वंचित कर दिया।

भूगोल के कुछ प्रश्न

* विश्व की सबसे लंबी नदी नील नदी है

* विश्व की सबसे चौड़ी नदी अमेज़न नदी है

* विश्व की सबसे लंबी सहायक नदी मेडिरा है

* गंगा भारत की सबसे लम्बी नदी है

* ब्रह्मपुत्र भारत की सबसे चौड़ी नदी है

* यमुना भारत की सबसे लम्बी सहायक नदी है

* दक्षिण भारत की लम्बी नदी गोदावरी है

* गंगा नदी की उत्पत्ति उत्तराखंड के गंगोत्री हिमनद

   से होती है

* भारत में सबसे बड़ा नदी मुख हुगली नदी का है

* बंगाल का शोक दामोदर नदी को कहते है

* असम का शोक ब्रम्हपुत्र नदी को कहते है 

* कोसी नदी को बिहार का शोक कहते है

* दक्षिण की गंगा कावेरी नदी कहलाती है

* वृद्ध गंगा गोदावरी को कहा जाता है

* नर्मदा नदी का उदगम अमरकंटक से हुआ है

* गंगा को बंगलादेश मे पदमा नाम से जाना जाता है

* गंगा एवं ब्रम्हपुत्र मिलकर सुंदरवन डेल्टा बनाती है

* गंगा एवं ब्रम्हपुत्र संयुक्त धारा मेघना कहलाती है

* ब्रम्हपुत्र नदी विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली

     बनाती  है

* दामोदर नदी छोटे नागपुर के पठार से निकलती है

* क्षिप्रा नदी के किनारे पर प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर है

महत्वपूर्ण सामाजिक-धार्मिक सुधार आंदोलन

प्रार्थना समाज :- 1867 (बॉम्बे)

1. संस्थापक – आत्माराम पांडुरंग

2. सदस्य – एम जी रानाडे, आर जी भंडारकर

3. यह पश्चिम में ब्राह्म समाज से प्रभावित था.

4. प्रार्थना समाज का उद्देश्य आधुनिक ज्ञान के प्रकाश में हिंदू धार्मिक विचार और अभ्यास में सुधार करना था.

5. यह एक भगवान की पूजा का उपदेश देते थे और धर्म को जाति कट्टरता और पुरोहितों के वर्चस्व से मुक्त करने की बात करते थे.

6. तेलुगू सुधार के परिणामस्वरूप इसकी गतिविधियों दक्षिण भारत में भी फैल गई, वीरेसलिंगम पंथुलू ने राजमुंदरी सामाजिक सुधार एसोसिएशन का गठन किया और आंध्र में महिलाओं के उत्थान एवं विधवा पुनर्विवाह के लिए काम किया.

7. रानाडे ने 1884 में पुणे में "डेक्कन एजुकेशनल सोसाइटी" की स्थापना की.

8. रानाडे ने 1891 में महाराष्ट्र में विधवा पुनर्विवाह एसोसिएशन स्थापित किया.

9. डी. के. कर्वे ने 1899 में पुणे में एक विधवा आश्रम की स्थापना की और 1906 में बॉम्बे में भारतीय महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की.

ज्योतिबा फुले

1. फुले के सत्य शोधक समाज आंदोलन को निचली जातियों का पहला आंदोलन कहा जा सकता है.

2. लेकिन महिला शिक्षा के क्षेत्र में फुले का कार्य उतना ही महान था.

3. उन्होंने निम्न जाति की मुक्ति के लिए शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण हथियार माना.

4. वह 1851 में पूना में निम्न जातियों की लड़कियों के लिए स्कूल शुरू करने वाले पहले व्यक्ति थे.

5. उन्होंने अछूतों के लिए स्कूल शुरू किया, जिसके लिए उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

6. वह महाराष्ट्र में विधवा पुनर्विवाह के अग्रणी भी थे.

7. उन्होंने 1873 में सत्य शोधक समाज की स्थापना की.

8. उन्होंने अपनी पुस्तकों जैसे गुलामगिरी के माध्यम से ब्राह्मणवादी विचारधारा की आलोचना की.

9. पुणे के लोगों ने उन्हें 'महात्मा' की उपाधि दी थी.

रामकृष्ण और विवेकानंद

1. रामकृष्ण परमहंस (गदाधर चट्टोपाध्याय) कलकत्ता के दक्षिणेसवार मंदिर के पुजारी थे.

2. उनके महान शिष्य 'नरेंद्र दत्त' जिन्हें 'स्वामी विवेकानंद' के रूप में जाना जाता था, ने उनके धार्मिक संदेश को लोकप्रिय बनाया.

3. उन्होंने भी, अपने गुरु की तरह "सभी धर्मों की आवश्यक एकता का प्रचार किया.”

4. उन्होंने स्वयं वेदांता सीखा जिसे उन्होंने पूरी तरह तर्कसंगत प्रणाली घोषित की.

5. विवेकानंद ने जाति व्यवस्था एवं कर्मकांडों तथा अंधविश्वासों की निंदा की.

6. 1893 में, उन्होंने अमेरिका के शिकागो में हुए विश्व की धार्मिक संसद में "भाई-बहन" संबोधित करके श्रोताओं एवम दुनिया का ह्रदय जीत लिया. वे पश्चिम में हिंदू धर्म की महानता का प्रचार करने वाले पहले भारतीय थे.

7. 1896 में, विवेकानंद ने मानवतावादी राहत और सामाजिक कार्य करने के लिए रामकृष्ण मिशन की स्थापना की. इसमें व्यक्तिगत मोक्ष पर जोर देने की बजाय सामाजिक कल्याण और विशेष रूप से गरीबों की सेवा जोर दिया गया.

8. उन्होंने वेल्लूर और मायावती (अल्मोड़ा) में दो केंद्र स्थापित किए.

9. उनके क्रियान्वयन और राष्ट्रीय उत्थान के दर्शन का भारतीय राष्ट्रवाद पर विशेष रूप से उग्रवादियों पर बहुत प्रभाव पड़ा.

10. उनकी आयरिश शिष्य बहन निवेदिता (मार्गरेट नोबेल) ने अंग्रेजों के खिलाफ क्रांतिकारियों की सक्रिय रूप से मदद की.

11. सुभाष चंद्र बोस ने उन्हें "आधुनिक राष्ट्रीय समय का आध्यात्मिक पिता" कहा.

स्वामी दयानंद सरस्वती

1. जन्म – जिला – मौरावी, गुजरात, 1824

2. बचपन का नाम - मूलशंकर

3. स्वामी पूर्णानंद ने उन्हें 1848 में "दयानंद सरस्वती" नाम दिया.

4. 1861 में उनकी मुलाकात अंधे संत बिरजानंद (उनके आध्यात्मिक शिक्षक) से हुई.

5. आर्य समाज की स्थापना 1875 में हुई – (बाद में इसका मुख्यालय लाहौर स्थानांतरित हो गया)

6. स्वामी विवेकानंद ने "वेदों की और लौटो" का मंत्र दिया.

7. उन्होंने एक पुस्तक “सत्यार्थ प्रकाश (1874) लिखा” जिसमें उनके दार्शनिक और धार्मिक विचार शामिल हैं.

8. उन्होंने वेद को अचूक और सभी ज्ञान के फव्वारे के रूप में माना.

9. उन्होंने मूर्तिपूजा, कर्मकांडों और पुजारियों विशेषकर ब्राह्मणों द्वारा प्रचारित प्रचलित जाति व्यवस्था का विरोध किया.

10. उन्होंने पश्चिमी विज्ञान के अध्ययन का भी समर्थन किया और शिक्षा पर काफी जोर दिया.

11. वह पहला व्यक्ति था जिन्होंने "स्वराज" शब्द का इस्तेमाल किया था.

12. राष्ट्रीय भाषा के रूप में हिंदी को स्वीकार किया.

13. उन्होंने "शुद्धि आंदोलन" को बढ़ावा दिया.

14. इनका निधन 1883 में अजमेर में हुआ.

15. इनके निधन के बाद, आर्य समाज में शिक्षा के मुददे पर विभाजन हो गया कि यह पश्चिमी शिक्षा या संस्कृत आधारित शिक्षा के रूप मने लोकप्रिय हो.

16. अंग्रेजी शिक्षा समर्थक लाला हंसराज ने लाहौर में “दयानंद एंग्लो-वैदिक कॉलेज” (1886) की स्थापना की.

17. स्वामी श्रद्धानंद (संस्कृत समर्थक) ने हरिद्वार के निकट “गुरुकुल कांगड़ी” (1902) की स्थापना की.

18. आर्य समाजी सामाजिक सुधार के जोरदार अधिवक्ता थे और महिलाओं की दशा में सुधार के लिए और उनके बीच शिक्षा का प्रसार करने के लिए सक्रिय रूप से काम किया था.

थियोसोफिकल सोसाइटी.

1. 1875, न्यूयॉर्क

2. संस्थापक – मैडम ब्लावाट्स्की और कर्नल ओल्कोट

3. वे 1897 में भारत आयीं और 1886 में 'अड्यार' (मद्रास के पास) में अपने मुख्यालय की स्थापना की.

4. 1893 में भारत आए श्रीमती एनी बेसेंट द्वारा दिए गए नेतृत्व के परिणामस्वरूप थियोसोफिस्ट आंदोलन जल्द ही भारत में काफी प्रसारित हुआ.

5. वह आयरिश थीं और इंग्लैंड में फैबियन समाजवादी क्लब की सदस्य थीं.

6. थियोसोफिस्ट ने प्राचीन हिंदू धर्म, पारसीवाद और बौद्ध धर्म के पुनरुत्थान और सुदृढ़ता की वकालत की.

7. उन्होंने आत्मा के उत्प्रवास के सिद्धांत को मान्यता दी और रहस्यवाद एवं यहां तक कि मनोविज्ञान पर भी जोर दिया.

8. श्रीमती बेसेंट ने बनारस में केन्द्रीय हिंदू स्कूल स्थापित किया, बाद में मदन मोहन मालवीय ने इसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया.

9. इन्होने “युवाओं की शिक्षा” के लिए भी काम किया

महत्वपूर्ण भारतीय राष्ट्रीय आंदोलनों और वर्ष

• भारत सरकार अधिनियम 1858
• भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (1885)
(1905) बंगाल का विभाजन (1905)
• मुस्लिम लीग (1906)
• स्वदेशी आंदोलन (1905)
• मोरले-मिंटो सुधार (1909)
• लखनऊ समझौता (1916)
• होम रूल आंदोलन (1916-1920)
• गांधी युग (1917-1947)
• खिलाफत आंदोलन (1920)
• रौलट अधिनियम (1919)
• जलियांवाला बाग हत्याकांड (1919)
• असहयोग आंदोलन (1920)
• चौरी चौरा काण्ड (1922)
• स्वराज पार्टी (1923)
• साइमन कमीशन (1927)
• Dandi March (1930)
• गांधी-इरविन समझौता (1931)
• भारत सरकार का अधिनियम, 1935
• छोड़ो भारत आंदोलन (1942)
• कैबिनेट मिशन योजना (1946)
• अंतरिम सरकार (1946)
• संविधान सभा का गठन (1946)
• माउंटबेटन योजना (1947)
• भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
• भारत का विभाजन (1947)

इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

1. किस शासक ने ‘नूरुद्दीन’ की उपाधि धारण की — जहाँगीर ने

2. किसने ‘निसार’ नामक सिक्के का प्रचलन किया — जहाँगीन ने

3. किस शासक ने न्यान के लिए अपने महल में सोने की जंजीर लगवाई — जहाँगीर ने

4. ‘मयूर सिंहासन’ का निर्माण किसने कराया था — शाहजहाँ ने

5. ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा था — 22 वर्ष

6. ‘गंगालहरी’ नामक रचना किसके शासन काल में रचित हुई — शाहजहाँ के काल में

7. किस शासने अपने पिता को कैद में डाल दिया था — औरंगजेब ने

8. औरंगजेब गद्दी पर बैठने से पहले किस स्थान का गर्वनर था — दक्कन

9. ‘गुण समंदर’ की उपाधि किस शासक के धारण की — शाहजहाँ ने

10. शेरशाह का मकबरा कहाँ है — सासाराम (बिहार)

11. ‘नगीना मस्जिद’ कहाँ स्थित है — आगरा में

12. किस शासक के शासन के दौरान मुगल साम्राज्य की सीमाएं सबसे ज्यादा विस्तृत हो गईं — औरंगजेब

13. किस शासक ने मुगल राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए शाहजहाँनाबाद नगर की स्थापना की — शाहजहाँ

14. मुगल वंश का संस्थापक कौन था — बाबर

15. बाबर फरगना की गद्दी पर कब बैठा

— 1495 ई.

16. फरगना वर्तमान में कहाँ स्थित है — उज्बेकिस्तान में

17. बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया — पाँच बार

18. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ — 1526 ई.

19. पानीपत का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच लड़ा गया — बाबर व इब्राहिम लोदी

20. बाबर ने अपनी आत्मकथा किस पुस्तक में लिखी — बाबरनामा

21. बाबरनामा का फारसी में अनुवाद किसने किया — अब्दुल रहीम खान-ए-खाना ने

22. ‘मुबईयान’ नामक पद्य शैली का जन्मदाता किसे माना जाता है — बाबर को

23. मुगल वंश का सबसे प्रसिद्ध राजा कौन था — अकबर

24. खानवा का युद्ध कब हुआ — 1527 ई.

25. खानवा का युद्ध किस-किस के बीच हुआ — राणा साँगा व बाबर

26. हुमायूँ गद्दी पर कब बैठा — 1530 ई.

27. चौसा का युद्ध कब हुआ — 1539 ई.

28. चौसा का युद्ध किस-किस के बीच हुआ — शेरशाह सूरी और हुमायूँ

29. हुमायूँ द्वारा लड़े गए चार युद्धों का क्रम क्या है — देबरा (1531), चौसा (1539 ई.) बिलग्राम (1540 ई.) व सरहिंद (1555 ई.)

30. ‘हुमायूँनामा’ की रचना किसने की

— गुलबदन बेगम ने

31. सूर साम्राज्य का संस्थापक कौन था — शेरशाह सूरी

32. बिलग्राम युद्ध के समय कालिंजर का शासक कौन था — कीरत सिंह

33. शेरशाह के समय में भू-राजस्व दर क्या थी — उपज का 1/3 भाग

34. मलिक मोहम्मद जायसी किसके समकालीन था — शेरशाह सूरी

35. भारत में डाक प्रथा का प्रचलन किसने किया — शेरशाह सूरी

36. पानीपत का दूसरा युद्ध कब हुआ — 1556 ई.

37. पानीपत का द्वितीय युद्ध किस-किस के बीच हुआ — अकबर व हेमू के बीच

38. ‘दीन-ए-इलाही’ धर्म की शुरूआत किसने की — अकबर ने

39. दीन-ए-इलाही धर्म स्वीकार करने वाला प्रथम व अंतिम हिन्दू कौन था — बीरबल

40. अकबर के शासन की प्रमुख विशेषता क्या थी — मनसबदारी प्रथा

41. कौन-से सूफी संत अकबर के समकालीन थे — शेख सलीम चिश्ती

42. ‘आगरा में लाल किला’, ‘लाई दरवाजा’, ‘बुलंद दरवाजा’ किसके काल के प्रमुख बिंदु हैं — अकबर

43. ‘अनुवाद विभाग’ की स्थापना किसने की — अकबर ने

44. ‘पंचतंत्र’ का फारसी में अनुवाद किसने किया — अबुल फजल

45. किस मुगल सम्राट के काल को हिन्दी साहित्य का स्वर्ण काल कहा जाता है — अकबर

46. मुगलों की राजकीय भाषा क्या थी — फारसी

47. ‘बुलंद दरवाजा’ किस उपलक्ष्य में अकबर ने बनवाया था — गुजरात विजय

48. जहाँगीर (सलीम) को किसके लिए याद किया जाता है — न्याय के लिए

49. जहाँगीर के शासन की मुख्य विशेषता क्या थी — रानी नूरजहाँ का शासन पर नियंत्रण

50. ‘चित्रकला का स्वर्ण युग’ किसके काल को कहा जाता है — जहाँगीर

51. श्रीनगर में स्थित शालीमार बाग व निशांत बाग किसके द्वारा निर्मित हैं — जहाँगीर द्वारा

सामान्य ज्ञान : अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

1. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन शुरू हुई। -कोलकाता,1984 में
2. दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कहां है। -अमेरिका के यनोस्टोन प्रांत के नेशनल पार्क में
3. पहली बार रेडियो कार्यक्रम किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया। - 1923 में बॉम्बे के रेडियो क्लब द्वारा
4. सद्दाम हुसैन द्वारा लिखा गया प्रेम कथा आधारित उपन्यास है। - जबीबा एंड द किंग
5. लेनिन का शव 86 साल से कहां सुरक्षित है। -मॉस्को के म्यूजियम में
6. वर्ष 2011 में ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है। -बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स
7. राजस्थान में लागू की गई सबला योजना किससे संबंधित है। - बालिका सशक्तिकरण से
8. राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया। - जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन
9. वर्ष 2011 फिल्म फेयर अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री घोषित किया गया है। - शाहरुख खान व काजोल
10. भारतीय संविधान में कुल अनुच्छेद हैं। - 395
11. शेखावाटी के गांधी किसे कहा जाता है। - बद्रीनारायण सोढाणी को
12. लीलटांस पुरस्तक के रचयिता हैं। - कन्हैया लाल सेठिया
13. ऊंट श्रंगार का वर्णन किस गीत में किया जाता है। - गोरबंद
14. राजस्थान का खजुराहो कहा जाता है। - किराडू का मंदिर (बाडमेर)
15. राजस्थान का राज्य नृत्य कौनसा है। - घूमर
16. राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे सौंपते हैं। - उपराष्ट्रपति को
17. राज्य सभा का पदेन सभापति कौन होता है। - उपराष्ट्रपति
18. वर्तमान में भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार हैं। -छह
19. दुनिया का सबसे बड़ा रेल जंक्शन कहां है। - शिकागो
20. करमा कग्यू बौद्ध पंथ के मुखिया व सत्रहवें करमापा कौन हैं। - उग्येन त्रिनले दोरजे
21. हांगकांग स्थित पॉलिटिकल एंड इकोनोमिक रिस्क कंसल्टेंसी लिमिटेड द्वारा हाल ही जारी भ्रष्ट्र देशों की सूची में भारत कौनसे स्थान पर है। -चार
22. भारत ने अब तक कितने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेले हैं। - पांच
23. राजस्थान में किस जगह बाघ संरक्षण प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। - जयपुर के शाहपुरा में
24. किस लेखक ने महात्मा गांधी पर विवादास्पद किताब लिखी है। - जोसेफ लेलीवेंड
25. राजस्थान के किस होटल को पर्यटन के क्षेत्र में पांच सितारा होटल का पुरस्कार मिला है। - जयपुर के जल महल को
26. राजस्थान का एकीकरण कब हुआ। - तीस मार्च 1949
27. भारत के प्रथम गृह मंत्री जिन्होंने राजस्थान का उद्घाटन किया। -सरदार वल्लभ भाई पटेल
28. अक्षय तृतीया किस हिंदी माह में आता है। - वैशाख
 29. राजस्थान एटोमिक पावर स्टेशन कहां है। -रावतभाटा
30. भारत में कितने परमाणु बिजलीघर हैं। - बीस
31. आईएईए के अनुसार कोई भी व्यक्ति साल में कितने रेडिएशन के संपर्क में आता है तो उसे कैंसर का खतरा हो जाता है। - सालभर में 100 मिलिसीवर्ट
 32राजस्थान में सबसे लंबी पगड़ी बनाने का रिकार्ड है? -जोधपुर के एमडी रंगरेज के नाम। इन्होंने 450 मीटर लंबी पगड़ी बनाई।
33.किस भारतीय साहित्यकार को रूस का पुश्किन पुरस्कार देने की घोषणा हुई है? - आलोक श्रीवास्तव को उनकी पुस्कर आमीन के लिए।
34. कांग्रेस के 125 वर्ष पूरे होने पर कौनसी पुस्तक का प्रकाशन किया गया ? -कांग्रेस एंड द मेकिंग ऑफ द इंडियन नेशन
35. सचिन तेंडुलकर ने 50वां शतक किस देश के खिलाफ बनाया ? - दक्षिण अफ्रीका
36. भारतीय रेल का विश्व में कौनसा स्थान है। - चौथा
 37. खाना बनाने वाली एलपीजी गैस में किसका मिश्रण होता है। - प्रोपेन, ब्यूटेन और पेंटेन
38. पीतल में कौनसी धातुओं का मिश्रण होता है। - जस्ता व तांबा
39. कांसा में किस धातु का मिश्रण होता है। - टिन व तांबा
40. स्टेनलेस स्टील में मिश्रण होता है। - लोहा, क्रोमियम, कार्बन व निकिल

*मापने वाले यंत्र*

1) *अल्टीमीटर* → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र

2) *अमीटर* → विद्युत् धारा मापन

3) *अनेमोमीटर*→ वायुवेग का मापन

4) *ऑडियोफोन*→ श्रवणशक्ति सुधारना

5) *बाइनाक्युलर*→ दूरस्थ वस्तुओं को देखना

6) *बैरोग्राफ* → वायुमंडलीय दाब का मापन

7) *क्रेस्कोग्राफ*→ पौधों की वृद्धि का अभिलेखन

8) *क्रोनोमीटर* → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी

9) *कार्डियोग्राफ* → ह्रदयगति का मापन

10) *कार्डियोग्राम* → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी

11) *कैपिलर्स* →दूरियां मापने का

12) *डीपसर्किल* → नतिकोण का मापन

13) *डायनमो*→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना

14) *इपिडियास्कोप*→ फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
15) *फैदोमीटर* → समुद्र की गहराई मापना

16) *गल्वनोमीटर* → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन

17) *गाड्गरमुलर*→ परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु

18) *मैनोमीटर* → गैस का घनत्व नापना

19) *माइक्रोटोम्स*→ किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।

20) *ओडोमीटर* → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।

21) *पेरिस्कोप* → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।

22) *फोटोमीटर*→ प्रकाश दीप्ति का मापन

23) *पाइरोमीटर*→ अत्यंत उच्च ताप का मापन

24) *रेडियोमीटर* → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन

25) *सीज्मोमीटर* → भूकंप की तीव्रता का मापन

26) *सेक्सटेंट* → ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
 27) *ट्रांसफॉर्मर* → प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु

28) *टेलीप्रिंटर*→ टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र

29) *टैक्सीमीटर*→ टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र

30) *टैकोमीटर* → मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक

31) *टेलीस्कोप* → दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र

32) *जाइरोस्कोप*→   वस्तु की गतिकी का अध्ययन

33) *ग्रेवीमीटर* → जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना

34) *ग्रामोफोन* → रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र
35) *कायमोग्राफ* → रक्तदाब, धडकन का अध्ययन

36) *कायनेस्कोप*→ टेलीविजन स्क्रीन के रूप में

37) *कैलिपर्स* → छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र

38) *कैलोरीमीटर*→ ऊष्मामापन का कार्य

39) *कार्ब्युरेटर* → इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र

40) *कम्पास*→ दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त

41) *कम्प्यूटेटर*→ विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र

42) *एपिकायस्कोप*→ अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना

43) *एपिडोस्कोप* → सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना
44) *एस्केलेटर* → चलती हुई यांत्रिक सीढियां

45) *एक्सियरोमीटर* → वायुयान का वेगमापक

46) *एक्टियोमीटर* → सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र

47) *एयरोमीटर* → गैसों का भार व् घनत्व मापक

48) *एक्युमुलेटर* → विद्युत् उर्जा संग्राहक

49) *ओसिलोग्राफ* → विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु

50) *स्टेथोस्कोप*→ ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु

51) *स्फिग्नोमैनोमीटर* → धमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना।।

52) *जीटा*→ शून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन

53) *डेनियल सेल* → परिपथ में विद्युत् उर्जा प्रवाहित करने हेतु

54) *डिक्टाफोन* → बातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र

55) *डायलिसिस* → गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु

56) *थर्मामीटर* → ताप मापन हेतु

57) *थर्मोस्टेट* → ताप स्थाई बनाये रखने हेतु
  58) *हिप्सोमीटर* → समुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु
59) *हाइड्रोफोन* → पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना

60) *स्पेक्ट्रोमीटर*→प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना

61) *हाइड्रोमीटर*→ द्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना

62) *हाइग्रोमीटर*→ वायु की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना

63) *स्टीरियोस्कोप* → फोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना

64) *वानडीग्राफ जनरेटर* → उच्च विभवान्तर उत्पन्न करना

65) *वोल्टामीटर*→ विभवान्तर मापना

66) *लैक्टोमीटर*→ दूध की शुद्धता मापना

67) *रिफ़्रैक्टोमीटर*→ माध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना।

68) *रेन गेज* → वर्षा की मात्रा का मापन

69) *रेडिएटर* → वाहनों के इंजन को ठंडा रखना

70) *रेफ्रिजरेटर*:: विशेषतः खाद्य पदार्थों को ठंडा रखना

71) *राडार* → वायुयान की स्थिति ज्ञात करना

72) *माइक्रोमीटर* → अति लVघु दूरियां नापना

73) *मेगाफोन*→ ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना

74) *बैटरी* → विद्युत् उर्जा का संग्रहण

75)  *बैरोमीटर*→ वायुदाब का मापन वाले यंत्र*

भारत में प्रथम महिला नियुक्त

1.प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान – शांत रंगा स्वामी (कर्नाटक)
2. भारत की प्रथम महिला शासक – रजिया सुल्तान (1236)
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष – एनी बेसेन्ट (1917)
4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष – सरोजिनी नायडू
5. प्रथम क्रान्तिकारी महिला – मैडम कामा
6. देश के किसी राज्य विधायिकी की प्रथम महिला विधायिका – डॉ. एस. मुत्तुलक्ष्मी रेड्डी (मद्रास विधान परिषद् 1926)
7. भारत के किसी राज्य की विधान सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष – श्रीमती शन्नो देवी
8. देश के किसी राज्य के मंत्रिमण्डल में प्रथम महिला मंत्री – विजय लक्ष्मी पंडित (संयुक्त प्रांत, 1937)
9. देश के किसी राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री – सुचेता कृपलानी (उत्तर प्रदेश, 1963)
10. देश के किसी राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल – सरोजिनी नायडू (उत्तर प्रदेश)
11. देश के किसी राज्य की प्रथम दलित मुख्यमंत्री – मायावती (उत्तर प्रदेश)
12. भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री – इंदिरा गांधी (1966)
13. केन्द्रीय व्यवस्थापिका का प्रथम महिला सांसद – राधाबाई सुबारायन (1938)
14. राज्य सभा की प्रथम महिला उपसभापति – बायलेट अल्बा (1962)
15. राज्य सभा की प्रथम महिला सचिव – बी. एस. रमा देवी (1993)
16. देश के किसी राज्य की मुख्यमंत्री बनने वाली प्रथम महिला अभिनेत्री – जानकी रामचंद्रन (तमिलनाडु 1987)
17. देश के किसी शहर की प्रथम महिला मेयर – तारा चेरियन (मद्रास 1957)
18. देश की प्रथम महिला राजदूत – विजयलक्ष्मी पंडित (सोवियत रूस 1947)
19. देश की प्रथम महिला न्यायिक अधिकारी (मुंसिफ) – अन्ना चांडी (भू. पू. ट्रावनकोर राज्य 1937)
20. संयुक्त राष्ट्र के महासभा की प्रथम महिला अध्यक्ष – विजयलक्ष्मी पंडित (1953)
21. देश की प्रथम महिला अधिवक्ता – रेगिना गुहा
22. देश की प्रथम महिला बैरिस्टर – कोर्नोलिया सोराबजी (इलाहाबाद उच्च न्यायालय, 1923)
23. उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश – न्यायमूर्ति अन्ना चांडी (केरल उच्च न्यायालय, 1959)
24. देश के किसी राज्य की प्रथम महिला मुख्य सचिव – पद्मा
25. उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश – न्यायमूर्ति लीला सेठ (हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, 1991)
26. सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश – न्यायमूर्ति मीरा साहिब फातिमा बीबी (1989)

*कम्प्यूटर*

☔कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।*
*☔आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।*
*☔कैलकुलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।*
*☔भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।*
*☔सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।*
*☔भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।*
*☔इंटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।*
*☔कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।*
*☔भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।*
*☔कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।*
*☔कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।*
*☔IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।*
*☔IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।*
*☔WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।*
*☔LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।*
*☔WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।*
*☔RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।*
*☔ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।*
*☔CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।*
*☔VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।*
*☔HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।*
*☔HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।*
*☔ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।*
*☔CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।*
*☔CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।*
*☔COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।*
*☔DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।*
*☔E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।*
*☔FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।*
*☔कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।*
*☔मानिटर का अन्य नाम VDU है ।*
*☔स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।*
*☔चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।*
*☔बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।*
*☔फ्लापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।*
*☔कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।*
*☔आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया

Wednesday, May 29, 2019

फल/फुल/सब्जी आदि का वैज्ञानिक नाम]

1.मनुष्य---होमो सैपियंस
2.मेढक---राना टिग्रिना
3.बिल्ली---फेलिस डोमेस्टिका
4.कुत्ता---कैनिस फैमिलियर्स
5.गाय---बॉस इंडिकस
6.भैँस---बुबालस बुबालिस
7.बैल---बॉस प्रिमिजिनियस टारस
8.बकरी---केप्टा हिटमस
9.भेँड़---ओवीज अराइज
10.सुअर---सुसस्फ्रोका डोमेस्टिका
11.शेर---पैँथरा लियो
12.बाघ---पैँथरा टाइग्रिस
13.चीता---पैँथरा पार्डुस
14.भालू---उर्सुस मैटिटिमस कार्नीवेरा
15.खरगोश---ऑरिक्टोलेगस कुनिकुलस
16.हिरण---सर्वस एलाफस
17.ऊँट---कैमेलस डोमेडेरियस
18.लोमडी---कैनीडे
19.लंगुर---होमिनोडिया
20.बारहसिँघा---रुसर्वस डूवासेली
21.मक्खी---मस्का डोमेस्टिका
22.आम---मैग्नीफेरा इंडिका
23.धान---औरिजया सैटिवाट
24.गेहूँ---ट्रिक्टिकम एस्टिवियम
25.मटर---पिसम सेटिवियम
26.सरसोँ---ब्रेसिका कम्पेस्टरीज
27.मोर---पावो क्रिस्टेसस
28.हाथी---एफिलास इंडिका
29.डॉल्फिन---प्लाटेनिस्टा गैँकेटिका
30.कमल---नेलंबो न्यूसिफेरा गार्टन
31.बरगद---फाइकस बेँधालेँसिस
32.घोड़ा---ईक्वस कैबेलस
33.गन्ना---सुगरेन्स औफिसीनेरम
34.प्याज---ऑलियम सिपिया
35.कपास---गैसीपीयम
36.मुंगफली---एरैकिस हाइजोपिया
37.कॉफी---कॉफिया अरेबिका
38.चाय---थिया साइनेनिसस
39.अंगुर---विटियस
40.हल्दी---कुरकुमा लोँगा
41.मक्का---जिया मेज
42.टमाटर---लाइकोप्रेसिकन एस्कुलेँटम
43.नारियल---कोको न्यूसीफेरा
44.सेब---मेलस प्यूमिया/डोमेस्टिका
45.नाशपाती---पाइरस क्यूमिनिस
46.केसर---क्रोकस सैटिवियस
47.काजू---एनाकार्डियम अरोमैटिकम
48.गाजर---डाकस कैरोटा
49.अदरक---जिँजिबर ऑफिसिनेल
50.फुलगोभी---ब्रासिका औलिरेशिया
51.लहसून---एलियम सेराइवन
52.बाँस---बेँबुसा स्पे
53.बाजरा---पेनिसिटम अमेरीकोनम
54.लालमिर्च---कैप्सियम एनुअम
55.कालीमिर्च---पाइपर नाइग्रम
56बादाम---प्रुनस अरमेनिका
57.इलायची---इलिटेरिया कोर्डेमोमम
58.केला---म्यूजा पेराडिसिएका
59.मुली---रेफेनस सैटाइविस
60.जामुन---शायजियम क्यूमिनी

धातु तथा अधातु [Metal and nonmetal]

Q. जल पर तैरने वाली धातु कौन सी है ?
⇨ सोडियम
Q. प्रकृति में मुक्त अवस्था में कौन सी धातु पायी जाती है ?
⇨ चाँदी
Q. कौन सी धातु ठोस अवस्था में नहीं पायी जाती है ?
⇨ पारा
Q. एंटीमनी क्या है ?
⇨ उपधातु
Q. कौन सी धातु बिजली की अच्छी सुचालक होती है ?
⇨ चाँदी
Q. फोटोग्राफी में कौन सा उपयोगी तत्व प्रयुक्त होता है ?
⇨ सिल्वर ब्रोमाइट
Q. नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है ?
⇨ कॉपर सल्फेट
Q. सबसे कठोर धातु कौन सी है ?
⇨ प्लेटिनम
Q. सफेद स्वर्ण किसे कहा जाता है ?
⇨ प्लेटिनम
Q. विद्युत बल्व का तन्तु किसका बना होता है ?
⇨ टंगस्टन का
Q. कौन सी धातु अचालक की भांति ट्राजिस्टर के रूप में प्रयुक्त होती है ?
⇨ जर्मेनियम
Q. किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी के रंग प्राप्त होते हैं ?
⇨ Sr व Ba
Q. किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल भडार है ?
⇨ थोरियम
Q. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में कौन सा तत्व ईधन के रूप में प्रयुक्त होता है ?
⇨ समृद्ध यूरेनियम
Q. भारी जल क्या है ?
⇨ मंदक
Q. सामान्य किस्म का कोयला कौन सा है ?
⇨ बिटुमिनम
Q. हैलोजन से सबसे अधिक अभिक्रिया कौन करता है ?
⇨ क्लोरीन
Q. प्रकृति में सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है ?
⇨ हीरा
Q. कार्बन के दो अपरूप कौन से है ?
⇨ हीरा और ग्रेफाइट
Q. हीमोग्लोबिन में उपस्थित धातु कौन सी है ?
⇨ लोहा
Q. संचायक बैटरियों में कौन सी धातु का प्रयोग करते हैं ?
⇨ सीसा
Q वायुयान के निर्माण में कौन सी धातु उपयुक्त होती है ?
⇨ प्लेटिनम का
Q. ‘एडम उत्प्रेरक’ किस धातु का नाम है ?
⇨ प्लेटिनम का
Q. स्टील में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है ?
⇨ 0.1 से 1.5%
Q. एल्युमीनियम का मुख्य अयस्क क्या है ?
⇨ बॉक्साइट
Q. मायोग्लोबिन कौन सी धातु होती है ?
⇨ लोहा
Q. समुद्र में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी धातु पाई जाती है ?
⇨ सोडियम
Q. कौन सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन गैस पैदा करती है ?
⇨ कैडमियम
Q. धातु की प्रकृति कैसी होती है ?
⇨ विद्युत धनात्मक
Q. पीतल में कौन सी धातुएँ होती है ?
⇨ ताँबा व जस्ता

Monday, May 27, 2019

भारत की प्रमुख झीलें

🐍डल झील :- जम्मू-कश्मीर
🐍वुलर झील :- जम्मू-कश्मीर
🐍बैरीनाग झील :- जम्मू-कश्मीर
🐍मानस बल झील :- जम्मू-कश्मीर
🐍नागिन झील :- जम्मू-कश्मीर
🐍शेषनाग झील :- जम्मू-कश्मीर
🐍अनंतनाग झील :- जम्मू-कश्मीर
🐌राजसमंद झील :- राजस्थान
🐌पिछौला झील :- राजस्थान
🐌सांभर झील :- राजस्थान
🐌जयसमंद झील :- राजस्थान
🐌फतेहसागर झील :- राजस्थान
🐌डीडवाना झील :- राजस्थान
🐌लूनकरनसर झील :- राजस्थान
🌀सातताल झील :- उत्तराखंड
🌀नैनीताल झील :- उत्तराखंड
🌀राकसताल झील :- उत्तराखंड
🌀मालाताल झील :- उत्तराखंड
🌀देवताल झील :- उत्तराखंड
🌀नौकुछियाताल झील :- उत्तराखंड
🌀खुरपताल झील :- उत्तराखंड
🏈हुसैनसागर झील :- आंध्रप्रदेश
🏈कोलेरू झील :- आंध्रप्रदेश
🏀बेम्बनाड झील :- केरल
🏀अष्टमुदी झील :- केरल
🏀पेरियार झील :- केरल
💿लोनार झील :- महाराष्ट्र
⛺ पुलीकट झील :- तमिलनाडु एवं आँध्रप्रदेश
🌕लोकटक झील :- मणिपुर
🌑चिल्का झील :- उड़ीसा

🇮🇳 प्रमुख क्रान्तियाँ 🇮🇳


🎾 हरित क्रांति -- खाद्यान्न उत्पादन

🍼 श्वेत क्रांति -- दुग्ध उत्पादन

🐬 नीली क्रांति -- मत्स्य उत्पादन

🎾 भूरी क्रांति -- उर्वरक उत्पादन

🐓 रजत क्रांति -- अंडा उत्पादन

🌾 पीली क्रांति -- तिलहन उत्पादन

🌵 कृष्ण क्रांति -- बायोडीजल उत्पादन

🍒 लाल क्रांति -- टमाटर/मांस उत्पादन

🐋 गुलाबी क्रांति -- झींगा मछली उत्पादन

🍟 बादामी क्रांति -- मासाला उत्पादन

🍊 सुनहरी क्रांति -- फल उत्पादन

🌊 अमृत क्रांति -- नदी जोड़ो परियोजनाएं

🏨 धुसर/स्लेटी क्रांति-- सीमेंट

🍈 गोल क्रांति-- आलु

🌈 इंद्रधनुषीय क्रांति-- सभी क्रांतियो पर निगरानी रखने हेतु

🌅 सनराइज/सुर्योदय क्रांति-- इलेक्ट्रॉनिक उधोग के विकास के हेतु

🏌 गंगा क्रांति-- भ्रष्टाचार के खिलाफ सदाचार पैदा करने हेतु (जोहड़े वाले बाबा/वाटर मैन ऑफ इंडिया/राजेन्द्र सिंह )द्वारा

🎾 सदाबहार क्रांति-- जैव तकनीकी

🌭 सेफ्रॉन क्रांति-- केसर उत्पादन से

🛍 स्लेटी/ग्रे क्रांति--उर्वरको के उत्पादन से

🎋 हरित सोना क्रांति-- -- बाँस उतपादन से

🍡 मूक क्रांति-- मोटे अनाजों के उत्पादन से

🍠 परामनी क्रांति-- भिन्डी उत्पादन से

☕ ग्रीन गॉल्ड क्रांति-- चाय उत्पादन से

👳‍♀ खाद्द श्रंखला क्रांति-- भारतीय कृषकों की 2020 तक आमदनी को दुगुना करने से

🎾 खाकी क्रांति-- चमड़ा उत्पादन से

🌾 व्हाइट गॉल्ड क्रांति-- कपास उत्पादन से (तीसरी क्रांति)

🚧 N.H.क्रान्ति- स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

* सबसे हल्की धातु है - लिथियम
* सबसे भारी धातु है - ओसमियम
* सबसे कठोर धातु है - प्लेटिनम
* सबसे कठोर पदार्थ है - हीरा
* सबसे उत्तम कोयला है - एन्थ्रासाइट
* जल का शुद्ध रूप है - वर्षा का जल
* मार्श गैस कहलाता है - मीथेन
* नोबेल गैस कहलाता है - हीलियम
* विधुत धारा मापी जाती है - आमीटर से
* पारा का प्रमुख अयस्क है - सिनेबार
1 टेलीविजन का अविष्कार किया-जे. एल. बेयर्ड (John Logie Baird)
2 रडार का अविष्कार किया-टेलर एवं यंग
3 गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया-न्युटन ने
4 सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है-एसिटिक अम्ल
5 निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है-साइट्रिक अम्ल
6 दूध खट्टा होता है-उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण
7 मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है-सिल्वर नाइट्रेट
8 पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है-पश्चिम से पूर्व की ओर
9 प्याज व लहसुन में गंध होता है-उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
10 x-किरणों की खोज की-रोन्ट्जन ने
11 स्कूटर के अविष्कारक-ब्राड शा
12 रिवाल्वर के अविष्कारक-कोल्ट
13 समुद्र की गहराई नापते हैं -फैदोमीटर से
14 डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया-वाटशन व क्रिक ने
15 प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व-यूरिया
16 टेलिफोन के अविष्कारक-ग्राहम बेल
17 भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह-आर्य भट्ट
18 पेन्सिलीन की खोज की-एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
19 चेचक के टीके की खोज की-जेनर ने
20 जीव विज्ञान के जन्मदाता-अरस्तु
21 डाइनामाइट के अविष्कारक-अल्फ्रेड नोबल
22 चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी-नील आर्म स्ट्रांग
23 अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी-यूरी गगारिन
24 सबसे बडी हड्डी-फीमर जांघ की
25 सबसे छोटी-स्टेपिज कान की
26 संसार का सबसे बडा पुष्प-रेफ्लेसीया
27 किस विटामिन में कोबाल्ट होता है-B12
28 एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है- B12
29 रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है-विटामिनA
30 विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है-बेरी बेरी
31 टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-आंत
32 रेबिज के टीके की खोज किसने की-लुई पाश्चर ने
33 हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की-राबर्ट कोच(1982)
34 रक्त में पाया जाता है -लौह तत्व
35 एक्स किरणे हैं-विधुत चुम्बकीय किरणें
36 पानी में हवा का बुलबला होता है-अवतल लेंस
37 विषुवत रेखा पर किसी वस्तु का भार होगा-न्यूनतम
38 सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण-प्रकाश का अपवर्तन
39 इन्द्रधनुष बनने का कारण-अपवर्तन
40 ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पडता है-बढ़ जाती है
41 यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा-काला
42 यूरिया को शरीर से अलग करते हैं-गुर्दे
43 मानव त्वचा का रंग बनता है –मेनालिन के कारण 👍👍
44 कच्चे फलों को पकाने में काम आता है-इथिलीन

GST से संबंधित कुछ प्रश्न

1-  GST  का पूरा नाम क्या है ?
​ANS - वस्तु और सेवा कर (GOOD AND SERVICES TAX )​

2- GST लागु करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा  है
​ANS -फ्रांस 1954​

3-वह संविधान संसोधन जिसके तहत  GST पारित किया गया भारत में ?
​ANS -122​

4- GST परिषद में  कुल सम्मिलित सदस्यों की संख्या कितनी है?
​ANS -33​

5-GST  को भारत में पारित करने वाला पहला राज्य कौन सा है
​ANS -  1-असम -12 august 2016​
बिहार – 16 august

6- भारत का GST  किस देश के मॉडल पर आधरित है ?
​ANS-  कनाडा​

7- भारत में वस्तु और सेवा कर GST  कब लागु किया गया ?
​ANS - 1 जुलाई 2017 पहले ये 1 अप्रैल 2017 को लागु होने वाला था​

8- भारत में GST  लागु करने का सुझाव किसने दिया ?
​ANS - विजय केलकर समिति ने​

9- सर्व प्रथम GST  बिल का  प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अधक्ष्य कौन थे ?
​ANS - असीम दस गुप्ता​

10-  GST  बिल राज्य सभा  तथा लोक सभा में कब से पारित किया ?
​ANS 1-राज्य सभा  - 3 ऑगस्त 2016​
 
11-  GST  के लिए विधेयक के पक्ष में कितने वोट पड़े ?
​ANS –विधेयक के पक्ष में 336 और विपक्ष में 11​

12-  GST  बिल में राष्ट्पति ने कब मंजूरी दी ?
​ANS -  8 सितम्बर 2016​

13- GST  पंजीकरण में कुल कितने अंक है ?
​ANS – 15​

14- GST  की दरे कितने प्रकार की है ?
​ANS-  0%,5%,12%,18%,28%​

15-  लगभग कितने देशो ने GST  अपनाया है ?
​ANS - 160​

16-   भारत में GST का प्रस्ताव कब लाया गया था ?
​ANS -2000​

17- GST  परिषद का मुख्यालय कहा है
​ANS -  दिल्ली​

18-   GST  परिषद के वर्तमान में अधक्ष्य कौन है ?
​ANS - अरुण जेटली​

19 – GST  बिल को सबस पहले पारित कहा किया गया ?
​ANS - तेलंगाना​

20- भारत का एक मात्र राज्य जँहा GST पारित नहीं किया है ?
​ANS- जम्मू कश्मीर​

21-   GST  दिवस कब मनाया जायेगा ?
​ANS – 1  जुलाई​

22- GST  की चोरी करने में कितने वर्ष का कारावास होगा ?
​ANS – 5​

23- GST  किस प्रकार का कर है
​ANS - अप्रत्यक्ष​

24- GST प्रशाशन के लिए किस नाम से पोर्टल तैयार किये गए है ?
​ANS - GST पोर्टल​

25- GST  नेटवर्क के साथ जुडी भारत की दो आईटी कम्पनी कौन सी है
​ANS- इनफ़ोसिस और विप्रो​

Sunday, May 26, 2019

पौधों में श्वसन Respiration in Plants class 10 science

          पौधों में श्वसन Respiration in Plants


पौधों में श्वसन Respiration in Plants

श्वसन (Respiration): श्वसन एक जैविक क्रिया है जिसमें शर्करा तथा वसा का ऑक्सीकरण होता है तथा ऊर्जा मुक्त होती है। यह ऊर्जा शरीर के विभिन्न कार्यों को करने में सहायता करती है। इस प्रक्रिया में ATP तथा CO2 निकलती है। अतः वृहत रूप में श्वसन उन सभी प्रक्रियाओं का सम्मिलित रूप है, जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है।

श्वसन वैसी क्रियाओं के सम्मिलित रूप को कहते हैं जिसमें बाहरी वातावरण से ऑक्सीजन ग्रहण कर शरीर की कोशिकाओं में पहुँचाया जाता है, जहाँ इसका उपयोग कोशिकीय ईंधन (ग्लूकोज) का ऑक्सीकरण कई चरणों में विशिष्ट एन्जाइमों की उपस्थिति में करके जैव ऊर्जा (ATP) का उत्पादन किया जाता है तथा इस क्रिया से उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड को फिर कोशिकाओं से शरीर के बाहर निकाल दिया जाता है।

श्वसन क्रिया में ग्लूकोज अणुओं का ऑक्सीकरण कोशिकाओं में होता है। इसीलिए इसे कोशिकीय श्वसन कहते हैं। सम्पूर्ण कोशिकीय श्वसन को दो अवस्थाओं- 1. अवायवीय श्वसन तथा 2. वायवीय श्वसन- में विभाजित किया जा सकता है।

अवायवीय श्वसन (Anaerobic respiration): यह श्वसन का प्रथम चरण है, जिसके अन्तर्गत ग्लूकोज का आंशिक विखण्डन ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है। इस क्रिया द्वारा एक अणु ग्लूकोज से दो अणु पायरुवेट का निर्माण होता है। यह क्रिया कोशिका द्रव्य (Cytoplasm) में होती है तथा इसका प्रत्येक चरण विशिष्ट एन्जाइम के द्वारा उत्प्रेरित होता है। इस क्रिया में चूंकि ग्लूकोज अणु का आंशिक विखण्डन होता है, अतः उसमें निहित ऊर्जा का बहुत छोटा भाग ही मुक्त हो पाता है। शेष ऊर्जा पायरुवेट (Pyruvate) के बंधनों में ही संचित रह जाती है। पायरुवेट के आगे की स्थिति निम्नांकित तीन प्रकार की हो सकती है-
(i) पायरुवेट ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में इथेनॉल एवं कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है। यह क्रिया किण्वन (Fermentation) कहलाती है, जो यीस्ट (Yeast) में होता है।

(ii) ऑक्सीजन के अभाव में पेशियों में पायरुवेट से लैक्टिक अम्ल का निर्माण होता है। पेशी कोशिकाओं में अधिक मात्रा में लैक्टिक अम्ल के संचय से दर्द होने लगता है। बहुत ज्यादा चलने या दौड़ने के पश्चात् मांसपेशियों में इसी कारण क्रैम्प (Cramp) होती है।

(iii) ऑक्सीजन की उपस्थिति में पायरुवेट का पूर्ण ऑक्सीकरण होता है एवं CO2 तथा जल का निर्माण होता है। चूंकि यह क्रिया ऑक्सीजन की उपस्थिति में होती है, अतः इसे वायवीय शवसन कहते हैं।

वायवीय श्वसन (Aerobic respiration): श्वसन के प्रथम चरण में बना पायरुवेट पूर्ण ऑक्सीकरण के लिए माइटोकोण्ड्रिया में चला जाता है। यहाँ ऑक्सीजन की उपस्थिति में पायरुवेट का विखण्डन होता है। तीन कार्बन वाले पायरुवेट अणु विखंडित होकर कार्बन डाइऑक्साइड के तीन अणु बनाते हैं। इसके साथ-साथ जल तथा रासायनिक ऊर्जा भी मुक्त होती है, जो ATP अणुओं में संचित हो जाती है। ATP के विखण्डन से जो ऊर्जा मिलती है, उससे कोशिका के अंदर होनेवाली विभिन्न जैव क्रियाएँ संचालित होती हैं।
वायवीय श्वसन एवं अवायवीय श्वसन में अंतर
1. वायवीय श्वसन ऑक्सीजन की उपस्थिति में होता है। 1. अवायवीय श्वसन ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है।
2. वायवीय श्वसन का प्रथम चरण कोशिकाद्रव्य में तथा द्वितीय चरण माइटोकोण्ड्रिया में होता है। 2. अवायवीय श्वसन की पूरी क्रिया कोशिकाद्रव्य सम्पन्न में सम्पन्न होती है।
3. वायवीय श्वसन में ग्लूकोज का पूर्ण ऑक्सीकरण होता है तथा CO2 एवं जल का निर्माण होता है । 3. अवायवीय श्वसन में ग्लूकोज का आंशिक ऑक्सीकरण होता है एवं पायरुवेट, इथेनॉल या लैक्टिक अम्ल का निर्माण होता है।
4. वायवीय शवसन में अवायवीय श्वसन की तुलना में अधिक ऊर्जा मुक्त होती है। 4. अवायवीय श्वसन में वायवीय शवसन की तुलना में कम ऊर्जा मुक्त होती है।
पौधों में श्वसन (Respiration in plants): पौधों में श्वसन-गैसों का आदान-प्रदान शरीर की सतह द्वारा विसरण (Diffusion) क्रिया से होता है। इसके लिए ऑक्सीजन युक्त वायुवायुमंडल से पतियों के रंध्रों (stornatas), पुराने वृक्षों के तनों की कड़ी त्वचा (bark) पर स्थित वातरंध्रों (Lenticels) और अंतर कोशिकीय स्थानों (Intercellular spaces) द्वारा पौधों में प्रवेश करती है। पौधों की जड़ें मृदा के कणों के बीच के स्थानों में स्थित हवा से ऑक्सीजन ग्रहण करती है। जड़ों से निकले मूल रोम (Root hairs) जो एपिडर्मल कोशिकाओं से विकसित होती है, मिट्टी के कणों के बीच फैली रहती है। इन्हीं मूल रोमों की सहायता से जड़ें ऑक्सीजन ग्रहण करती हैं तथा कार्बन डाइऑक्साइड बाहर छोड़ देते हैं। पुरानी जड़ों में ऐसे मूल रोमों का अभाव होता है। ऐसे जड़ों में तने की कड़ी त्वचा की तरह वातरंध्र (Lenticels) पाये जाते हैं। इन्हीं वातरंध्रों के माध्यम से श्वसन गैसों का आदान-प्रदान होता है। इसी कारण से पौधों की जड़ों में लम्बे अवधि तक जल जमाव होने से पौधा मर जाता है। जलीय पौधे भी विसरण क्रिया द्वारा जल से ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं एवं श्वसन क्रिया के पश्चात् CO2 गैस मुक्त करते हैं। पौधों में गैसों के विनिमय की क्रिया-विधि बहुत ही सरल है। पौधों में गैसों के आदान-प्रदान (विसरण) की दिशा इनकी आवश्यकताओं तथा पर्यावरणीय अवस्थाओं पर निर्भर करती है। दिन में श्वसन से निकली CO2 गैस का उपयोग पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में करते हैं। अतः CO2 गैस की जगह ऑक्सीजन रंध्रों से निकलती है। रात्रि में चूंकि प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सम्पन्न नहीं होती है, अतः श्वसन से CO2 गैस रंध्रों से बाहर निकलती है।पौधों में श्वसन की क्रिया जन्तुओं के श्वसन से भिन्न होती है।

पौधों के प्रत्येक भाग अर्थात् जड़, तना एवं पत्तियों में अलग-अलग श्वसन होता है।
जन्तुओं की तरह पौधों में श्वसन गैसों का परिवहन नहीं होता है।
पौधों में जन्तुओं की अपेक्षा श्वसन की गति धीमी होती है।
श्वसन गुणांक (Respiratory Quotient): श्वसन क्रिया में निकली हुई CO2 तथा अवशोषित CO2, के अनुपात को श्वसन गुणांक (RQ) कहते हैं।

श्वसन गुणांक (RQ) = निष्कासित CO2 का आयतन/अवशोषित O2 का आयतन

शर्करा के लिए श्वसन गुणांक का मान 1 होता है। वसा या प्रोटीन के लिए श्वसन गुणांक का मान 1 से कम होता है। श्वसन गुणांक (RQ) का मापन गैनोंग श्वसनमापी (Ganong's respirometer) द्वारा किया जाता है।

श्वसन क्रिया को प्रभावित करने वाले कारक: श्वसन क्रिया को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित हैं-

कार्बन डाइऑक्साइड: प्रकृति में CO2 की मात्रा बढ़ने पर श्वसन दर कम हो जाती है।
प्रकाश (Light): प्रकाश की उपस्थिति में श्वसन दर बढ़ जाती है।
ऑक्सीजन (O2): ऑक्सीजन के मात्रा के घटने अथवा बढ़ने पर श्वसन दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है जब तक ऑक्सीजन की मात्रा 19% से ऊपर हो।
तापक्रम (Temperature): 0°C से 30°C तक ताप बढ़ने पर श्वसन दर लगातार बढ़ती रहती है।

विश्व के खनिज संसाधन सामान्य ज्ञान

विश्व के खनिज संसाधन सामान्य ज्ञान

● एशिया का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक देश कौन-सा है— चीन
● विश्व में सबसे अधिक बॉक्साइट कहाँ पाया जाता है— ऑस्ट्रेलिया में
● कौन-सा देश बड़ी मात्रा में लौह-अयस्क का आयात करता है— जापान
● ‘मेसाबी रेंज’ किससे संबंधित है— लौह-अयस्क
● ‘क्रियावरॉग’ कहाँ स्थित है— यूक्रेन
● क्रिवायरॉग किसके लिए प्रसिद्ध है— लौह-अयस्क
● लौह-अयस्क का महत्वपूर्ण प्रकार कौन-सा है— हेमेटाइट
● ऑस्ट्रेलिया में माउंट गोल्डसवर्थी किसके लिए प्रसिद्ध है— लौह-अयस्क की खानों के लिए
● अफ्रीका महाद्वीप का सबसे बड़ा ताँबा उत्पादक देश कौन-सा है— जाम्बिया
● कालगुर्ली किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— स्वर्ण
● संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वर्ण खान ‘होमस्टेक’ कहाँ स्थित है— दक्षिणी डकोटा
● म्यांमार की बाल्डबिन खान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— चाँदी
● हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र क्या है— एंटवर्प
● संयुक्त राज्य अमेरिका की किस पहाड़ी को ‘पृथ्वी की सबसे धनी पहाड़ी’ कहा जाता है— बूटे पहाड़ी
● विश्व में सबसे पहले नाइट्रेट की प्राप्ति कहाँ से हुई— चिली के पठार से
● विश्व के कौन-से खनिज को ‘जुड़वाँ खनिज’ कहा जाता है— जस्ता व सीमा
● खनिज पदार्थों की दृष्टि से भारत का कौन-सा क्षेत्र समृद्ध है— छोटा नागपुर का पठार
● सिलिकॉन घाटी कहाँ स्थित है— कैलिफोर्निया में
● निकेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन-सा है— कनाडा
● विश्व में किस देश के पास यूरेनियम का विशाल भंडार है— कनाडा
● किस खनिज को धात्विक खनिज कहा जाता है— सोना
● किस खनिज को आण्विक खनिज के नाम से जाना जाता है— मॉलिब्डेनम
● कारपेंटोरिया की खाड़ी के पूर्व में स्थित वाइपा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— बॉक्साइट
● हीरे के उत्पादन में किस महाद्वीप का एकाधिकार है— अफ्रीका

नदियों के किनारे बसे भारत के प्रमुख नगर

नदियों के किनारे बसे भारत के प्रमुख नगर (India's cities along the banks of rivers)
शहर - नदी - राज्य
1. आगरा - यमुना - उत्तर प्रदेश
2. अहमदाबाद - साबरमती - गुजरात
3. इलाहाबाद - गंगा - उत्तर प्रदेश
4. अयोध्या - सरयू - उत्तर प्रदेश
5. बद्रीनाथ - गंगा - उत्तराखंड
6. कोलकाता - हुगली - पश्चिम बंगाल
7. कटक - महानदी - ओडिशा
8. नई दिल्ली - यमुना - दिल्ली
9. डिब्रूगढ़ - ब्रह्मपुत्र - असम
10. फिरोजपुर - सतलज - पंजाब
11. गुवाहाटी - ब्रह्मपुत्र - असम
12. हरिद्वार - गंगा - उत्तराखंड
13. हैदराबाद - मूसी - तेलंगाना
14. जबलपुर - नर्मदा - मध्य प्रदेश
15. कानपुर - गंगा - उत्तर प्रदेश
16. कोटा - चंबल - राजस्थान
17. जौनपुर - गोमती - उत्तर प्रदेश
18. पटना - गंगा - बिहार
19. राजमुंदरी - गोदावरी - आंध्र-प्रदेश
20. श्रीनगर - झेलम - जम्मू और कश्मीर
21. सूरत - ताप्ती - गुजरात
22. तिरूचिरापल्ली - कावेरी - तमिलनाडु
23. वाराणसी - गंगा - उत्तर प्रदेश
24. विजयवाडा - कृष्णा - आंध्र प्रदेश
25. वडोदरा - विश्वमित्री - गुजरात
26. मथुरा - यमुना - उत्तर प्रदेश
27. औरैया - यमुना - उत्तर प्रदेश
28. इटावा - यमुना - उत्तर प्रदेश
29. बंगलौर - वृषभावती - कर्नाटक
30. फर्रुखाबाद - गंगा - उत्तर प्रदेश
31. फतेहगढ़ - गंगा - उत्तर प्रदेश
32. कन्नौज - गंगा - उत्तर प्रदेश
33. मंगलौर - नेत्रवती - कर्नाटक
34. शिमोगा - तुंगा नदी - कर्नाटक
35. भद्रावती - भद्रा - कर्नाटक
36. होसपेट - तुंगभद्रा - कर्नाटक
37. कारवार - काली - कर्नाटक
38. बागलकोट - घटप्रभा - कर्नाटक
39. होन्नावर - श्रावती - कर्नाटक
40. ग्वालियर - चंबल - मध्य प्रदेश
41. गोरखपुर - राप्ती - उत्तर प्रदेश
42. लखनऊ - गोमती - उत्तर प्रदेश
43. कानपुर - छावनी - गंगा उत्तर प्रदेश
44. शुक्लागं - गंगा - उत्तर प्रदेश
45. चकेरी - गंगा - उत्तर प्रदेश
46. मालेगांव - गिर्ना नदी - महाराष्ट्र
47. संबलपुर - महानदी - ओडिशा
48. राउरकेला - ब्राह्मणी - ओडिशा
49. पुणे - मुथा - महाराष्ट्र
50. दमन - गंगा नदी - दमन
51. मदुरै - वैगई - तमिलनाडु
52. तिरुचिरापल्ली - कावेरी - तमिलनाडु
53. चेन्नई - अड्यार - तमिलनाडु
54. कोयंबटूर - नोय्याल - तमिलनाडु
55. इरोड - कावेरी - तमिलनाडु
56. तिरुनेलवेली - थमीरबारानी - तमिलनाडु
57. भरूच - नर्मदा - गुजरात
58. कर्जत - उल्हास - महाराष्ट्र
59. नासिक - गोदावरी - महाराष्ट्र
60. महाड - सावित्री - महाराष्ट्र
61. नांदेड़ - गोदावरी - महाराष्ट्र
62. नेल्लोर - पेन्नार - आंध्र-प्रदेश

डॉ. जीन पियाजे के सम्पूर्ण अधिगम से संबंधित सिद्धांत

डॉ. जीन पियाजे ( 1896-1980 ) स्विस मनोवैज्ञानिक थे। वे मूल रूप से प्राणी शास्त्री थे, लेकिन उन्होंने मनोविज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण क...